रोहतक। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana election) में हार के बाद रोहतक जिले की महम विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद बलराज कुंडू (Balraj Kundu) ने लड़कियों के लिए चलाई जा रही मुफ्त बस सेवा (free bus service) को बंद कर दिया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव (Haryana election) में बलराज कुंडू महम विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते थे।
यह भी पढ़ें-जुलाना से विनेश फोगाट की बंपर जीत, भाजपा के योगेश कुमार को दी पटखनी
इस चुनाव में महम से कांग्रेस (Congress) के बलराम दांगी ने चुनाव जीता है। बता दें कि बलराज कुंडू हरियाणा जनसेवक पार्टी के अध्यक्ष हैं। बलराज कुंडू हरियाणा (Haryana) के चार जिलों में महिलाओं के लिए 18 बसें चलवाते थे। बलराज कुंडू (Balraj Kundu) का कहना है कि अब महम के नए विधायक बेटियों के लिए बसे चलवाएं। वहीं कुंडू के समर्थकों ने कहा कि इतना नेक काम करने के बाद भी लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया तो इसलिए महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा (free bus service) को बंद किया जा रहा है।

बलराज कुंडू (Balraj Kundu) ने हार के बाद समर्थकों की मीटिंग में महिलाओं के लिए चलाई फ्री बस सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया। महम विधानसभा सीट से हरियाणा (Haryana) जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले बलराज कुंडू को कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी बलराम दांगी से हार का सामना करना पड़ा। बलराम कुंडू को 18 हजार से अधिक वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें 38805 वोट मिले जबकि बलराम दांगी को 56865 वोट मिले थे।
बलराज कुंडू (Balraj Kundu) की गिनती हरियाणा (Haryana) के सबसे अमीर विधायकों में होती थी। बता दें कि 2019 में इलेक्शन कमीशन (Election Commission) को दिए हलफनामे में उनकी वार्षिक आय 7.71 करोड़ के अलावा 141 करोड़ की सम्पत्ति बताई थी। बलराज कुंडू ने 6 सितंबर को अपनी एक पार्टी बनाई थी जिसका नाम हरियाणा जनसेवक पार्टी रखा था।
Tag: #nextindiatimes #Haryana #Congress #freebusservice