26.7 C
Lucknow
Wednesday, October 1, 2025

जब किशोर कुमार ने मांगी थी अपनी फिल्म फ्लॉप होने की दुआ लेकिन…

एंटरटेनमेंट डेस्क। किशोर कुमार (Kishore Kumar), हिंदी सिनेमा का ऐसा फनकार, जिनको लेकर कई रोचक किस्से मौजूद हैं। एक गायक और एक अभिनेता के तौर पर उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है। लेकिन किशोर की एक फिल्म ऐसी भी रही, जिसके लिए वह खुद ये चाहते थे कि वो फ्लॉप हो जाए। वो फिल्म थी चलती का नाम गाड़ी (Chalti Ka Naam Gaadi) किशोर कुमार की ऐसी इच्छा क्यों थी।

यह भी पढ़ें-मीना कुमारी से भी बड़ी सुपरस्टार थीं उनकी बहन, भारत छोड़ चली गई थी पाकिस्तान

एक एक्टर के आधार पर किशोर कुमार ने कई फिल्में की। उनमें से एक चलती का नाम गाड़ी भी रही, जो 1958 में रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर किशोर दा को ये उम्मीद थी, उनकी ये मूवी फ्लॉप हो जाएगी और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। वह ऐसा इसलिए चाहते थे ताकि उनकी आय कम रहे और इनकम टैक्स में घाटा दिखा सकें। लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया और चलती का नाम गाड़ी सुपरहिट साबित हुई।

इस फिल्म ने तत्कालीन साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया और उस वर्ष की ये दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बनी। हांलाकि बाद में किशोर कुमार इस मूवी के सभी अधिकार अपने सचिव अनूप शर्मा को दे दिए। चलती का नाम गाड़ी में किशोर कुमार और उनकी फैमिली मेंबर्स के लिए जानी जाती है।

इस मूवी में किशोर के साथ-साथ उनके भाई अशोक कुमार और अनूप कुमार मौजूद थे। कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म में उस दौर की सुपरस्टार एक्ट्रेस मधुबाला लीड रोल में नजर आईं। यह फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर देखते ही देखते हिट हो गई, इसके बाद इस एक्टर पर टैक्स को लेकर 40 सालों तक केस चलता रहा।

Tag: #nextindiatimes #KishoreKumar #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button