मुंबई। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने 90 के दशक में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ (Prem Qaidi) से एक्टिंग डेब्यू किया था और छा गई थीं। फिल्म में उनके हीरो एक्टर हरीश थे, पर उनसे ज्यादा तारीफ करिश्मा की हुई। यहां तक कहा गया कि करिश्मा ‘प्रेम कैदी’ की हीरोइन ही नहीं, हीरो भी थीं। हर किसी ने करिश्मा की एक्टिंग की तारीफ की, लेकिन चाचा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) नाराज हो गए थे। वह फिल्म में करिश्मा के स्विमसूट पहनने पर नाराज थे।
यह भी पढ़ें-चार शादियां करने वाले इस बॉलीवुड एक्टर का बेटा हॉलीवुड में करता है राज
स्टारडस्ट को करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने इंटरव्यू दिया था। जहां उन्होंने इस बारे में बात की थी। उनसे सवाल किया गया कि आपके चाचा ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को आपका स्विमसूट पहनना पसंद नहीं आया। उन्हें लगता है कि आप इस इंडस्ट्री में आगे तक जाएंगी। पहली फिल्म में ऐसा पहनावा सही नहीं तो क्यों आपने ऐसा बोल्ड फैसला लिया क्या आप डेस्परेट थीं?
जवाब में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने कहा था, ‘जब लोग ‘प्रेम कैदी’ देखकर थिएटर से बाहर निकले, तो किसी को भी स्विमिंग कॉस्ट्यूम याद नहीं आया। हर कोई सिर्फ फिल्म में मेरी एक्टिंग की बात कर रहा था। सच बताऊं तो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने यह रखता है कि मेरे पैरेंट्स क्या महसूस करते हैं और क्या सोचते हैं।’

करिश्मा (Karisma Kapoor) ने आगे कहा था, ‘जब मैरे पेरेंट्स को दिक्कत नहीं थी, तो किसी और को क्यों होनी चाहिए? लोग क्या चाहते थे कि मैं क्या करूं? साड़ी पहनकर पूल में कूदूं? कितनी बेवकूफी है। और वैसे भी, स्विमसूट पहनने में क्या बुराई है? क्या दूसरे नॉर्मल टीनएजर इसे नहीं पहनते?’ बता दें ‘प्रेम कैदी’ साल 1991 में आई थी जिसे के मुरली मोहन्ना ने बनाया था। फिल्म में करिश्मा कपूर हरीश कुमार, दिलीप ताहिल से लेकर परेशा रावल जैसे सितारे थे।
Tag: #nextindiatimes #KarismaKapoor #bollywood