19 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

जब ओवल में हाथी लेकर पहुंच गए थे फैंस, टीम इंडिया ने रच दिया था इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच केनिंग्टन ओवल (Oval Test) में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट का चौथा दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर समाप्त हुआ। खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण दिन का खेल समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रनों की जरूरत है जबकि भारत को अभी भी 4 विकेट की दरकरार है।

यह भी पढ़ें-ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

ओवल (Oval) में भारत ने सिर्फ दो टेस्ट मैच जीते हैं। ओवल में टीम इंडिया को टेस्ट मैच जीतने में कई दशक लग गए थे। ओवल में एक बार भारतीय फैंस मैदान में हाथी लेकर आ गए थे। तब टीम इंडिया पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। साथ ही भारत ने ओवल में पहला टेस्ट मैच जीता था।

ओवल (Oval) में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच 1971 में जीता था। 1971 में टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी। 1971 की टेस्ट सीरीज में भारत के कप्तान अजीत वाडेकर थे। 1968 के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच जीता था। भारत ने विदेश में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतीं।

4 अगस्त को ओवल टेस्ट का आखिरी दिन था। इस दिन भारत में गणेश चतुर्थी भी मनाई जा रही थी। कुछ भारतीय फैंस ने इंग्लैंड में एक हाथी का जुगाड़ किया और ओवल टेस्ट मैच में लेकर पहुंच गए। तीन साल के इस हाथी का नाम बेला था। इसे फैंस एक चिड़ियाघर से लेकर आए थे। हाथी को भारत में भगवान गणेश के रूप में पूजा जाता है। ऐसे भगवान जो किसी से नहीं हारे। हाथी को मैदान में देखकर भारतीय टीम के लिए इसे काफी शुभ माना गया।

Tag: #nextindiatimes #INDvsENG #OvalTest

RELATED ARTICLE

close button