23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

…जब भरी महफिल में दिलीप कुमार ने मधुबाला को जड़ दिया था थप्पड़

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) की कहानी खूबसूरत होने के साथ ही बेहद दर्दनाक भी थी। फिल्मी पर्दे पर वे सलीम और अनारकली (Mughal-e-Azam) के रूप में अमर प्रेम के प्रतीक बने लेकिन असल जिंदगी में उनका रिश्ता गलतफहमियों और कड़वाहट का शिकार हो गया। इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब भरी महफ़िल में दिलीप कुमार ने मधुबाला को थप्पड़ जड़ दिया था।

यह भी पढ़ें-वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी ये हसीना, खुद करवा लिया अबॉर्शन

इस घटना का जिक्र खतीजा अकबर की किताब ‘आई वांट टू लिव: द स्टोरी ऑफ मधुबाला’ में अजीत के जरिए किया गया है, जो ‘मुगल-ए-आजम’ (Mughal-e-Azam) में उनके को-एक्टर थे। अजीत दिलीप (Dilip Kumar) के साथ ‘नया दौर’ में भी को-एक्टर थे। किताब में बताया गया है कि दिलीप ने मधुबाला (Madhubala) के चेहरे पर ‘पूरी ताकत से’ वार किया। हालांकि शॉट को मंजूरी मिल गई थी लेकिन सेट पर एक अजीब सी खामोशी छा गई क्योंकि किसी को भी यह नहीं पता था कि यह कब होने वाला है।

अजीत (Dilip Kumar) ने बताया कि मधुबाला हैरान खड़ी थीं। तभी के. आसिफ दौड़कर उनके पास गए और कहा कि यह थप्पड़ इस बात का सबूत है कि दिलीप अभी भी उनसे प्यार करते हैं, भले ही उनका ब्रेकअप हो चुका हो। निर्देशक की इस टिप्पणी से मधुबाला (Madhubala) को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह इस बात से हैरान थीं कि जिस आदमी ने कभी उनसे प्यार किया था, उसने एक्टिंग के बहाने उन्हें थप्पड़ मारा।

बता दें कि 1950 के दशक में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला के बीच गहरी मोहब्बत थी। मधुबाला (Madhubala) के पिता अताउल्लाह खान अपनी प्रपोज शादी को बिजनेस प्रपोजल में बदलना चाहते थे। उन्होंने सुझाव दिया था कि शादी के बाद दिलीप और मधुबाला दोनों ही उनकी प्रोडक्शन कंपनी के लिए काम करेंगे। दिलीप कुमार इस शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने साफ कह दिया कि वे अपने करियर के फैसले खुद लेंगे। इसी बीच ‘नया दौर’ फिल्म का विवाद हुआ, जिसने उनके रिश्ते को पूरी तरह खत्म कर दिया।

Tag: #nextindiatimes #DilipKumar #Madhubala

RELATED ARTICLE

close button