नई दिल्ली। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 7वीं पुण्यतिथि पर आज प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राजनीति विज्ञान में एमए डिग्रीधारी वाजपेयी जी तीन बार प्रधानमंत्री रहे और उनकी कविताएं, विचार व नेतृत्व आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं। उनका जीवन शिक्षा और सेवा का प्रतीक था।
यह भी पढ़ें-क्या है मिशन सुदर्शन चक्र; जिसे कृष्ण जन्माष्टमी पर लांच करेंगे PM मोदी
वाजपेयी जी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आज भले ही पेट्रोल, डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी को जायज ठहरा रही हो लेकिन 44 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने इसी मुद्दे पर इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था। वाजपेयी पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन में बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे और अपना विरोध दर्ज किया था।

के मुताबिक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को संसद में विरोधी दलों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। इस दिन संसद में छह सप्ताह तक चलने वाले शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी। दक्षिण और वामपंथी पार्टियों ने बढ़ी हुई कीमतों को रोकने में असर्मथता का आरोप लगाते हुए सरकार से इस्तीफ़े की मांग की थी।
जन संघ के नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और दो अन्य सदस्य बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे। इनके अलावा कई अन्य साइकिल से संसद आए थे। वे देश में पेट्रोल और डीजल की कमी में इंदिरा गांधी का बग्घी से यात्रा करने का विरोध कर रहे थे। इंदिरा गांधी इन दिनों लोगों के बीच पेट्रोल बचाने का संदेश देने के लिए बग्घी से यात्रा कर रही थीं।
Tag: #nextindiatimes #AtalBihariVajpayee #IndiraGandhi