32 C
Lucknow
Wednesday, March 19, 2025

कब और क्यों शुरू हुआ था IPL, कौंन बना था पहला विजेता? जानें यहां

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा। पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। IPL 2025 सीजन में इन 10 टीमों के बीच 65 दिनों में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। IPL की नींव ललित मोदी ने रखी थी। आईपीएल की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि इससे जुड़ी खबरें न केवल मैदान में बल्कि टेलीविज़न, ओटीटी और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के शेड्यूल और वेन्यू का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। पहले संस्करण में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था। ये आठ टीमें राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स थीं। पहले संस्करण के फाइनल तक कुल 59 मैच खेले गए थे। आईपीएल के पहले संस्करण का फाइनल 1 जून 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था।

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से इस मैच को जीत लिया। टूर्नामेंट के पहले मैच के विजेता कप्तान सौरव गांगुली रहे तो ट्रॉफी पर कब्जा करने वाले पहले कप्तान शेन वॉर्न थे। आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड 140 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी।

आईपीएल के पहले मैच ने ही शतक देख लिया था और ये ब्रेंडन मैकुलम (KKR) के बल्ले से निकला था। मैकुलम ने तब 73 गेंदों पर 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे। 10 साल पहले 23 अप्रैल 2013 को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक ऐसा यादगार मैच खेला कि उस दिन कई बड़े रिकॉर्ड बने थे।

Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #KKR #RCB

RELATED ARTICLE

close button