अमेठी। अमेठी (Amethi) में देर रात जन संवाद यात्रा के तहत चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सामने एक महिला फूट फूट कर रोई। महिला का कहना था प्रसाशन ने उसके प्रधानमंत्री आवास को बुलडोजर (bulldozer) से गिरवा दिया।
यह भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
महिला की शिकायत पर सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अमेठी एसडीएम (Amethi SDM) के मुताबिक जिस जमीन पर आवास बना हुआ था वो ग्राम समाज की जमीन थी इसलिए उसे गिरवा दिया गया था। दरअसल ये पूरा मामला भादर ब्लाक (Bhadar block) के खाझा गांव का है। सोमवार की देर रात करीब 10 बजे सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) जन संवाद यात्रा के तहत चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही थीं।

इसी बीच एक महिला पहुंची और फूट-फूट कर रोने लगी। महिला का आरोप था कि 2023 में उसे प्रधानमंत्री आवास मिला था जो बनकर तैयार हो गया था। 6 फरवरी को लेखपाल (Lekhpal) समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुलडोजर से आवास को गिरवा दिया। महिला की शिकायत पर सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तत्काल मौके पर मौजूद सीडीओ (CDO) सूरज पटेल को पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने महिला से कहा कि आप लिखित शिकायत सीडीओ (CDO) को दीजिये और सीडीओ मामले की जांच कर कार्यवाही करेंगे। इतना ही नही सांसद (MP) ने कहा कि जांच रिपोर्ट अधिकारी उन्हें भी देंगे।
भादर ब्लाक (Bhadar block) के भेंवई गांव की रहने वाली संध्या पांडेय को 2023 में प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसके बाद संध्या ने उसे बनवाकर तैयार करा लिया था। 6 फरवरी को लेखपाल अरविंद सिंह, कानूनगो राजकुमार सिंह और नायाब तहसीलदार परशुराम मौके पर पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना के बुलडोजर (bulldozer) से आवास को गिरवा दिया। आवास गिराए जाने के दौरान महिला रोती गिड़गिड़ाती रही लेकिन अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी।
Tag: #nextindiatimes #bulldozer #SmritiIrani #Amethi