43.2 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

जब मलाइका के घर कैंची लेकर घुस गई थी फैन, एक्ट्रेस की हालत हो गई थी ऐसी

मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस (actress) की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। फैंस अपने फेवरेट स्टार्स से मिलने के लिए कई बार तो सारी हदें ही पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ मलाइका के साथ भी हो चुका है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक क्रेजी फीमेल फैन (female fan) उनके घर में ही घुस गई थी। यहां तक की उसके हाथों में कैंची भी थी।

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

वह एक्ट्रेस के लिविंग रूम में बैठी हुई थी। उसे अचानक अपने घर में देखकर मलाइका काफी डर गई थीं। मलाइका (Malaika Arora) ने उस फैन के बारे में बताते हुए कहा, “मैं थोड़ा डरी। वह एक महिला थी और वहां बैठी हुई थी। वह एक क्रेजी फैन थी। उसके बैग में कुछ कैंचियां और कुछ चीजें थीं, जो बहुत ही डरावनी थीं। मुझे लगा कुछ तो अजीब है। कुछ गड़बड़ है। मैंने खुद को काफी शांत रखने की कोशिश की, लेकिन वह काफी अजीब-सी फैन मीटिंग थी।”

भले ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस कई टीवी शोज में जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस झलक दिखला जा, इंडियाज बेस्ट डांसर और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शोज में भी जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

मलाइका (Malaika Arora) अपने स्टाइलिश अंदाज और अर्जुन कपूर के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं लेकिन अरबाज खान से उनका तलाक भी एक समय काफी चर्चा में रहा था। 2017 में दोनों ने अपने 19 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया था। उन्होंने कहा था, “मैंने अपने रिश्ते को 19 साल तक बचाने की कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया।”

Tag: #nextindiatimes #MalaikaArora #bollywood

RELATED ARTICLE

close button