25 C
Lucknow
Thursday, May 8, 2025

क्या होगा अगर चीन हॉलीवुड फिल्मों को कर दे बैन, जानें किसको होगा नुकसान?

डेस्क। अमेरिका ने 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत और फिर 125 प्रतिशत टैरिफ कर दिया था। फिर जब इस टैरिफ का जवाब चीन (China) से मिला तो अमेरिका ने चीन पर अब 245% टैरिफ लगा दिया है। अब खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगाए गए टैरिफ (tariff) के जवाब में चीन ने हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों पर शिकंजा कसने की प्लानिंग कर ली है।

यह भी पढ़ें-जब बीच शो में खुल गया था सिंगर का टॉप, तकिए से खुद को ढंकना पड़ा था

गौर करें तो चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फिल्म बाजार है। ड्रैगन ने यह कदम डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन से आयात पर 145 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने के फौरी जवाब के रूप में उठाया है। इस तरह से अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर का असर अब मूवीज के मोर्चे पर भी दिखने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर लगाए गए भारी टैरिफ के जवाब में चीन ने हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज को कम करने का ऐलान किया है।

चीन हर साल मात्र 10 हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों को अपनी धरती पर रिलीज की अनुमति देता है। गौर करें तो कभी चीन का ये फिल्म बाजार अमेरिकी फिल्म उद्योग के लिए बड़ा मुनाफे का एक स्रोत था। वैसे हाल के वर्षों में चीन में हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता में गिरावट आई है। इसकी रिपोर्ट क्रिस फेंटन की पुस्तक ‘फीडिंग द ड्रैगन’ में दिखाया गया है। इसमें चीन में हॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रियता में गिरावट के बारे में डिटेल में लिखा गया है। ये किताब अमेरिकी व्यापार और संस्कृति पर केंद्रित है। इसके मुताबिक,चीनी बॉक्स ऑफिस पर अब हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों का हिस्सा सिर्फ 5 प्रतिशत रह गया है।

चीन का बाजार हमेशा से ही हॉलीवुड (Hollywood) के लिए खास रहा है। बीते कुछ वर्षों में ‘एवेंजर्स: एंडगेम’, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ और ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ जैसी फिल्मों ने चीनी सिनेमाघरों में सैकड़ों मिलियन डॉलर की कमाई की थी। बीते साल 2024 में, चीन में अमेरिकी फिल्मों ने 585 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। ये कमाई चीन के कुल 17.71 बिलियन डॉलर के बॉक्स ऑफिस का तकरीबन 3.5 प्रतिशत है। इस तरह से इस कमी के बावजूद, हॉलीवुड के लिए चीन का बाजार अब भी एक महत्वपूर्ण आय का स्रोत है।

Tag: #nextindiatimes #China #Hollywood #tarriffwar

RELATED ARTICLE

close button