29.1 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

GST में बदलाव से क्या-क्या चीजें हो जाएंगी सस्ती, जानें कब लागू होंगी नई दरें

नई दिल्ली। देश में टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के लिए सरकार 22 सितंबर से नया GST टैक्स स्लैब लागू ( GST rate overhaul) करने की तैयारी में है। यह तारीख नवरात्रि (22 सितंबर से 2 अक्टूबर) के साथ मेल खाती है, जिससे त्योहारी खरीदारी (festive shopping relief) में ग्राहकों को राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-लांच हुआ पावरफुल फोन Samsung Galaxy M15 5G, बेहद कम है कीमत

अभी GST में चार स्लैब हैं- 5%, 12%, 18% और 28%। नए प्रस्ताव के तहत इसे घटाकर दो स्लैब (two-slab GST structure) 5% और 18% कर दिया जाएगा। अगर नया ढांचा लागू होता है तो रोजमर्रा की चीज़ों और ज़रूरी सेवाओं पर टैक्स घट सकता है। वहीं, गैर-ज़रूरी और लक्ज़री आइटम्स महंगे हो सकते हैं।

इस बैठक में कपड़ों को 5 फीसदी की जीएसटी दर में शामिल किए जाने की योजना है। अब सरकार की ओर से सस्‍ते होने वाले सामान की बाकायदा लिस्‍ट जारी हो चुकी है। इस लिस्‍ट के हिसाब से आप तय कर सकते हैं कि जीएसटी दरें घटने के बाद किचन से लेकर अन्‍य जरूरी चीजों तक कौन-कौन से सामान सस्‍ते हो जाएंगे?

सरकार 4 मीटर तक की छोटी कारों पर जीएसटी की दरें 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की तैयारी में है। अभी इन कारों पर 28 फीसदी जीएसटी और 22 फीसदी सेस वसूला जाता है। इस तरह वर्तमान में इन कारों पर 50 फीसदी टैक्‍स चुकाना पड़ता है। जीएसटी दर 18 फीसदी होने के बाद कुल प्रभावी दर घटकर 40 फीसदी हो जाएगी। मामले से जुड़े एक अधिकारी का कहना है क‍ि जब जीएसटी लागू किया गया था तो इसका मकसद बिना बोझ डाले रेवेन्‍यू वसूलना था, लेकिन अब ग्राहकों के हित और सरकारी खजाने दोनों के बीच संतुलन बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #GST #GSTReforms

RELATED ARTICLE

close button