43.4 C
Lucknow
Friday, April 25, 2025

क्या है अटारी-वाघा बॉर्डर की कहानी, बंद होने से पाक को कितना होगा नुकसान?

अमृतसर। अटारी और वाघा (Attari-Wagah border) भारत और पाकिस्तान के बीच एक ही अंतरराष्ट्रीय सीमा को दर्शाते हैं। अटारी सीमा पर स्थित भारतीय गांव (Indian village) का नाम है जबकि वाघा सीमा पर स्थित पाकिस्तानी गांव का नाम है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने अटारी चेक पोस्ट को भी बंद करने का फैसला किया है। बता दें अटारी बॉर्डर से ही भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच होने वाला व्यापार किया जाता है।

यह भी पढ़ें-आखिर क्या है 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता?

आपको बता दें कि अटारी को वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah border) के नाम से जाना जाता था लेकिन इसका नाम बदल दिया गया जिसे अटारी के महाराजा रंजीत सिंह की सिख वाहिनी के फेमस सेनापति शाम सिंह अटारीवाला के नाम पर रखा गया। अटारीवाला की वजह से इस जगह को अटारी नाम दिया गया। आपको बता दें कि वाघा बॉर्डर का नाम बदलकर अटारी करने की सिफारिश खुद पंजाब सरकार (Punjab government) ने केंद्र से की थी। यह वही बॉर्डर है जहां से लोग भारत और पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो सकते हैं।

विभाजन ने दोनों देशों के बीच एक सीमा रेखा (Attari-Wagah border) तो बना दी लेकिन व्यापार और आवागमन उसके बाद भी जारी रहा। भारत और पाकिस्तान के बीच एक दौर में चलने वाली समझौता एक्सप्रेस भी अटारी से वाघा और वाघा से अटारी तक जाती थी। अटारी-वाघा चेक पोस्ट (Attari-Wagah border) से ही भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार होता है। भारत इस रूट से सब्जियां, सोयाबीन उत्पाद, लाल मिर्च और प्लास्टिक मैटेरियल एक्सपोर्ट करता है जबकि अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट, रॉक सॉल्ट, सीमेंट व दूसरे उत्पाद पाकिस्तान के रास्ते इसी रूट से भारत आते हैं।

अब अटारी बॉर्डर के बंद हो जाने से पाकिस्तान (Pakistan) को हजारों करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे हालिया तनाव के बाद इस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat ceremony) को भी बंद किया जा सकता है। भारत ने सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को भी रद्द कर दिया है। वहीं भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद कर दिया है।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #AttariWagahborder #PahalgamTerroristAttack

RELATED ARTICLE

close button