21 C
Lucknow
Friday, December 12, 2025

फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी, पढ़ें क्या होता है इनका काम

नई दिल्ली। IndiGo की बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल होने और शेड्यूलिंग संकट के चलते भारत के एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने चार फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर्स को नौकरी से निकाल दिया है। इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी न्यू पायलट रेस्ट नॉर्म्स के लिए इंडिगो की तैयारी का ऑडिट करनी थी। खैर आपको बताते हैं कि इन ऑपरेशंस इंस्पेक्टर्स को कितनी सैलरी मिलती थी?

यह भी पढ़ें-कौन हैं IndiGo के मालिक, किन-किन बिजनेस से करते हैं कमाई; जानें नेटवर्थ

फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर्स रेगुलर सरकारी कर्मचारी नहीं होते। वे रेगुलेटरी ऑडिट करने के लिए 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए एक्टिव पायलट होते हैं। एक बार हायर हो जाने के बाद उन्हें किसी भी एयरलाइन के लिए कमर्शियली फ्लाइट उड़ाने से रोक दिया जाता है। ऐसा इसलिए ताकि उनके इंस्पेक्शन न्यूट्रल रहे और कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट से मुक्त रहें।

इनका काम काफी ज्यादा जरूरी होता है। ये एयरलाइंस के सेफ्टी नियमों के पालन, पायलट ट्रेनिंग स्टैंडर्ड, फ्लाइट शेड्यूलिंग सिस्टम, आराम की जरूरतों और ऑपरेशनल तैयारी की जांच करते हैं। जिन फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर को हटाया गया वे कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए थे।

इसी वजह से उनकी सटीक सैलरी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर तय किए वेतनमान की बात करें तो एक फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर हर महीने लगभग ₹4,22,800 कमाता है। इसी के साथ एक सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर हर महीने लगभग ₹6,13,500 कमाता है। इनमें सबसे ऊंची पोस्ट डिप्टी चीफ फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर की होती है, जिसे हर महीने लगभग ₹7,15,100 मिलते हैं।

डीजीसीए ने चार फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर्स को हटा दिया है क्योंकि उन पर आरोप था कि वे नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन फ्रेमवर्क के लिए इंडिगो की तैयारी का आकलन करने में नाकाम रहे। यह ऐसा नियम है जो सीधे पायलट फटीग मैनेजमेंट पर असर डालता है।

Tag: #nextindiatimes #IndiGo #FlightInspector

RELATED ARTICLE

close button