डेस्क। आपने देखा होगा कि जब भी पिज्जा (pizza) खरीदते हैं तो आपने देखा होगा कि इसमें एक टेबल पिज्जा के बीच में रखी होती है तो जानते हैं कि इसका क्या काम है? आप भले ही इसे टेबल बोलते हो, लेकिन इसे पिज्जा सेवर (pizza saver) कहा जाता है। इसके अलावा कई लोग इसे पिज्जा टेबल, पिज्जा स्टूल, पिज्जा बोन, पिज्जा चेयर, पिज्जा लोफ्टर, पैकेज सेवर (package saver), ट्राइपोड (tripod) आदि भी बोलते हैं।
यह भी पढ़ें-गर्मियों में मटके का पानी पीने के ये हैं फायदे
हर पिज्जा बॉक्स (pizza) के बीच में एक छोटी प्लास्टिक टेबल रखी हुई दिखाई देती है। कई लोग इस बारे में हमेशा सोचते होंगे कि पिज्जा पाई के बीच हमेशा एक छोटी प्लास्टिक की मेज के साथ क्यों आती है? अब जानते हैं कि इसका क्या काम होता है। दरअसल इसके कई यूज होते हैं। इसका पहला काम तो ये होता है कि ये पिज्जा और उसके डिब्बे के ऊपर वाले हिस्से के बीच में गैप बनाने का काम करता है।
जैसे किसी टेंट के नीचे एक बांस लगाया जाता है ताकि वो नीचे ना आए। उसी तरह इसमें एक टेबल लगी होती है, जिससे डिब्बा का ऊपर का हिस्सा पिज्जा के टच नहीं होता है। ये ना लगाने पर डिब्बा हल्के से प्रेशर पर नीचे टच कर देता है। इसके साथ ही ये पिज्जा (pizza) को अपनी स्थिति में रखने में मदद करता है। दरअसल जब पिज्जा के टुकड़े कर दिए जाते हैं तो ये अलग अलग हो सकते हैं।

इस स्थिति में इस टेबल से यह ये पीस (pizza) आपस में जुड़े रहते हैं और डिब्बे में इधर ऊधर नहीं आते हैं। इसके साथ ही इसके जरिए पिज्जा स्लाइस को आसानी से अलग किया जा सकता है और ये कटर का काम करता है। इससे स्लाइस तोड़ते वक्त दूसरी स्लाइस को रोका जा सकता है। ऐसे में इसका कई चीजों में इस्तेमाल होता है और कई तरह से पिज्जा को आप तक आसानी से पहुंचने में मदद करता है और टेस्ट बरकरार रहता है।
Tag: #nextindiatimes #pizza #pizzasaver