41 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

मोबाइल में 5G, 4G+ और LTE का क्या होता है मतलब? जानें यहां

टेक्नोलॉजी डेस्क। क्या कभी आपने मोबाइल नेटवर्क (mobile network) पर ध्यान दिया है? मोबाइल नेटवर्क में कभी लिखा होता है — 4G, कभी 5G, कभी LTE और कभी 4G+। आप सोचते होंगे कि ये सब एक ही हैं लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल ये सब अलग-अलग तकनीकें (technologies) हैं और नेटवर्क स्पीड (network speed) पर सीधा असर डालती हैं।

यह भी पढ़ें-UPI नहीं कर रहा काम तो ऑनलाइन पेमेंट के लिए अपनाएं ये तरीके

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे इन सबका मतलब, असली फर्क और कौन-सा नेटवर्क (mobile network) आपके लिए बेस्ट है।

4G क्या होता है?

4G का मतलब है 4th Generation मोबाइल नेटवर्क (mobile network)। इसकी स्पीड 50 Mbps तक जा सकती है। जिसकी वजह से वीडियो स्ट्रीमिंग (video streaming), कॉलिंग, नेट ब्राउज़िंग; ये सब अच्छे से चलता है।

LTE क्या है?

LTE = Long Term Evolution ये भी 4G का ही एक रूप है। कई मोबाइल कंपनियां (mobile companies) इसे 4G की तरह दिखाती हैं पर असल में LTE की स्पीड थोड़ी कम (20-30 Mbps तक) होती है।

4G+ क्या है?

इसे LTE-Advanced भी कहा जाता है। इसमें दो या ज़्यादा नेटवर्क बैंड मिलकर काम करते हैं और इसकी स्पीड होती है — 100 Mbps से ऊपर तक। यानी आपके फोन में 4G+ दिखे तो समझ लीजिये नेट सुपरफास्ट है।

5G क्या है?

5G का मतलब है 5th Generation; ये आज का सबसे तेज नेटवर्क है। इसकी स्पीड 200 Mbps से लेकर 1 Gbps तक होती है। इसकी वजह से गेमिंग, 4K वीडियो, क्लाउड स्टोरेज ये सब बिजली जैसी स्पीड से चलता है।

आपके फोन में कौन सा नेटवर्क चल रहा है, कैसे पता करें?

इसके लिए Status bar में ऊपर देखें — 4G / LTE / 4G+ / 5G लिखा होगा या फोन की Settings > SIM & Network > Preferred Network में जाकर चेक करें कुछ एंड्रॉयड फोन में *#0011# डायल करके भी नेटवर्क डिटेल देख सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #mobile #technology

RELATED ARTICLE

close button