स्पोर्ट्स डेस्क। बीते दिन हुए भारत पाकिस्तान मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जमकर कहर बरपाया और सिर्फ 39 गेंद में 74 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इसका श्रेय युवराज सिंह को दिया। अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की प्रतिभा को निखारने में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह की अहम भूमिका मानी जाती है।
यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट
युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा में सबसे पहले वह पोटेंशियल देखा जिसे आज पूरी दुनिया मान रही है। माना जाता है कि युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को टेक्निकल और मेंटल रूप से तैयार किया है और उन्हें आईपीएल में डेब्यू के बाद सही दिशा में आगे बढ़ाया है। युवराज सिंह की एकेडमी युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह के अंडर में कोचिंग ली थी। वहीं युवराज सिंह के इस एकेडमी में अभिषेक जैसी कई नई प्रतिभाओं को प्रशिक्षित किया जाता है।

युवराज सिंह की इस अकैडमी में लगभग 112 अनुभवी कोच शामिल है। वहीं अकैडमी में खिलाड़ियों को पर्सनल ट्रेनिंग, लाइफस्टाइल गाइडेंस, फिटनेस और रिकवरी प्रोग्राम के लिए भी तैयार किया जाता है। युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस लगभग 7000 रुपये हैं और बाकी अकैडमी की फीस 5000 रुपये महीना है।
वहीं, युवराज सिंह की अकैडमी सप्ताह में हर दिन खुली रहती है, ताकि सभी युवा खिलाड़ियों की सुविधा अनुसार ट्रेनिंग हो सके। युवराज सिंह की यह अकैडमी सेक्टर 26 ए गुरुग्राम में स्थित है। यह अकैडमी न सिर्फ युवाओं के कौशल पर ध्यान देती है, बल्कि फिटनेस और मेंटल तैयारी और खेल रणनीति के लिए भी खिलाड़ियों को तैयार करती है।
Tag: #nextindiatimes #INDvsPAK #AbhishekSharma #AsiaCup2025