डेस्क। सिंगर मोनाली ठाकुर ने हाल ही में इंडिगो की वेबसाइट से फ्लाइट टिकट बुक करते हुए एक मजेदार और अजीब अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मोनाली ने पोस्ट किया है कि, “ये ‘CUTE चार्ज’ क्या होता है? क्या मेरे क्यूट होने का चार्ज है? सिर्फ 50 रुपये…क्या मैं इतनी ही क्यूट हूं?” उनका यह मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आया।
यह भी पढ़ें-अगर अमेरिका और चीन में हो जाए युद्ध तो किसकी होगी जीत?
बता दें, CUTE यानी कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट चार्ज होता है। यह एक तरह की एयरपोर्ट सर्विस फीस है, जो यात्रियों से मेटल डिटेक्टर, एस्केलेटर और अन्य उपकरणों के इस्तेमाल के लिए ली जाती है। बता दें कि विमान कंपनियां आपसे फ्लाइट टिकट पर कई तरह के चार्ज वसूलती हैं। इनमें सर्विस चार्ज से लेकर सिक्योरिटी फीस तक शामिल होता है।

एविएशन रेगुलेटर DGCA की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आपके टिकट पर लगने वाले चार्ज को चार भाग में बांटा गया है। इनमें एयरलाइन कंपोनेंट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयरपोर्ट ऑपरेटर और सरकार शामिल है। एयरलाइन कंपोनेंट में सबसे पहले फ्लाइट टिकट का बेसिक फेयर आता है। इसके बाद इस कंपोनेंट में एयरलाइन में आपसे फ्यूल चार्ज भी लेती है। कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट (CUTE) फीस भी इस कंपोनेंट में शामिल होती है। इसमें एयरपोर्ट पर इस्तेमाल होने वाली मेटल डिटेक्टिंग मशीन, एस्केलेटर और दूसरे डिवाइस का चार्ज वसूला जाता है।
इतना ही विमान कंपनिया ग्राहकों से सुविधा शुल्क भी वसूलती हैं। यानी अगर आपने अपनी फ्लाइट टिकट की बुकिंग के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है, तो आपसे ये चार्ज वसूला जाता है। विमान कंपनियों के लिए आपसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी चार्ज वसूल करती है। ये चार्जेस यात्री से एयरपोर्ट पर उनकी सिक्योरिटी के बदले लिया जाता है।
Tag: #nextindiatimes #CUTE #MonaliThakur #Airlines