26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

श्रेयस अय्यर की कितनी है सैलरी, जानें उनकी आय के प्रमुख स्रोत

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) गंभीर रूप से कैच लेने के चक्कर में चोटिल हो गए थे। इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से अय्यर को आईसीयू में भी एडमिट कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर आ गए हैं। उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। हालांकि श्रेयस अब भी कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे।

यह भी पढ़ें-इन दिग्गजों ने टी20 एशिया कप में खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, सबसे आगे भारत का खिलाड़ी

अब जब अय्यर की इतनी बात हो रही है तो आइए आपको बता देते हैं कि बोर्ड की ओर से अय्यर को सैलरी के रूप में कितने रुपये मिलते हैं। श्रेयस अय्यर की कुल संपत्ति वर्ष 2025 में लगभग 70 करोड़ रुपये से 85 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है। यह उनकी क्रिकेट में निरंतर सफलता और ब्रांड वैल्यू में वृद्धि की वजह से है।

श्रेयस अय्यर ने 2017 में टी-20 क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उसके बाद 2021 में उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। अब भले ही अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम में ना चुना गया हो लेकिन वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं और सालाना उन्हें 3 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं। बोर्ड ने 2024-25 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, जिसमें श्रेयस अय्यर को ग्रेड-B में रखा गया।

बीसीसीआई ग्रेड-B में शुमार प्लेयर्स को सालाना 3 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देता है। इस सैलरी के अलावा अय्यर को प्रत्येक मैच की फीस, डोमेस्टिक मैच खेलने में मैस फीस और प्रदर्शन के आधार पर रिवॉर्ड भी मिलते हैं। अय्यर ने BoAt, CEAT, Dream11, Manyavar, Fresca Juices, Myprotein और Google Pixel जैसे प्रमुख ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है।

Tag: #nextindiatimes #ShreyasIyer #BCCI

RELATED ARTICLE

close button