34.2 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

IPL में ‘रिटायर्ड आउट’ क्या होता है? आसान भाषा में यहां समझें

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में होगा। उधर चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में पहली बार बतौर कप्तान खेले। उन्होंने सीएसके (KKR vs CSK) की हार पर प्रतिक्रिया दी। इस मैच में एक शब्द आपने सुना होगा ‘रिटायर्ड आउट’ (retired out); क्या होता है इसका मतलब? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे।

यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?

धोनी और जडेजा की जोड़ी क्रिकेट इतिहास में सबसे खतरनाक मानी जाती है। भारत से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) तक के लिए कमाल कर चुकी जोड़ी हालांकि पंजाब के खिलाफ सफल नहीं हो सकी। फिलहाल आप चेन्नई और पंजाब किंग्स का वो मैच याद करिये जब 17वें ओवर की पांचवी गेंद के बाद अचानक डेवोन कॉन्वे पवेलियन लौटने लगे, जबकि रविंद्र जडेजा नए बल्लेबाज मैदान पर उतरे।

आइए समझते हैं रिटायर्ड आउट (retired out) नियम होता क्या है, जिसके तहत रविंद्र जडेजा ने कॉन्वे को रिप्लेस किया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अनुसार, बल्लेबाज अगर बिना अंपायर के परमीशन, बिना किसी तरह के चोट लगे रिटायर होता है तो उसे रिटायर्ड आउट (retired out) माना जाता है। इस तरह के बल्लेबाज को पवेलियन लौटने यानी मैदान छोड़ने के लिए विपक्षी कप्तान की अनुमति नहीं होती है। रिटायर्ड आउट का विकेट किसी गेंदबाज के खाते में नहीं जाता है और साथ ही उसके नाम के आगे रिटायर्ड आउट (retired out) लिखा जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट का यही नियम आईपीएल में भी लागू होता है।

कोई भी टीम यह फैसला मैच की स्थिति को देखते हुए लेती है। मैदान पर बैटिंग कर रहे बल्लेबाज से बेहतर अगर कोई दूसरा खिलाड़ी परिस्थिति को संभालने और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने या फिर जीत में सहायक होने की स्थिति में टीमें यह फैसला लेती हैं। हालांकि, मुंबई ने तिलक वर्मा की जगह मिचेल सेंटनर और चेन्नई ने डेवोन कॉन्वे की जगह रविंद्र जडेजा को मैदान उतारा, लेकिन उसे अधिक फायदा नहीं हुआ। टीम की हार को वे रोक नहीं सके।

Tag: #nextindiatimes #retiredout #KKRvsCSK #IPL2025

RELATED ARTICLE

close button