11.2 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

क्या है प्रभास का पूरा नाम, जानें कितनी दौलत के हैं मालिक

एंटरटेनमेंट डेस्क। Prabhas पैन इंडिया सुपरस्टार हैं। उन्हें रिबेल स्टार के नाम से भी जाना जाता है। एसएस राजामौली की एक्शन से भरपूर फिल्म बाहुबली में महेंद्र बाहुबली के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। तेलुगु भाषा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। इसके बाद आई उनकी सालार और कल्कि 2898 एडी ने उनके करियर को और ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर प्रभास आज इंडियन सिनेमा के सबसे पॉपुलर स्टार बन चुके हैं साथ ही वे भारतीय सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से भी एक बन गए हैं। प्रभास का पूरा नाम उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है। प्रभास ने अपनी स्कूली एजुकेशन चेन्नई के डॉन बॉस्को मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल और भिमावरम के डीएनआर हाईस्कूल से कंप्लीट की थी। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में श्री चैतन्य कॉलेज से बीटेक की डिग्री ली। उन्होंने सत्यनंद फिल्म इंस्टीट्यूट में भी पढ़ाई की थी।

प्रभास ने 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म का निर्देशन जयंत परानजी ने किया था और इसमें श्रीदेवी विजयकुमार और रेवती भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। हालांकि उन्हें सफलता वर्षम से मिली थी। 2004 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। इसके बाद प्रभास ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाहुबली 1 और बाहुबली 2 ने उन्हें पैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया था।

तेलुगु फैमिली में जन्में प्रभास के पिता की नाम उप्पलापति सूर्यनारायण राजू था और वे एक फिल्म प्रोड्यूसर थे। उनकी मां का नाम शिवा कुमारी है। प्रभास तीन भाई-बनों में सबसे छोटे हैं। उनके चाचा तेलुगु के फेमस अभिनेता कृष्ण राजू हैं उन्हीने प्रभास को फिल्मों में आने के लिए इंस्पायर किया था।

Tag: #nextindiatimes #Prabhas #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button