स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी खूब चर्चा में है। इस लिस्ट-A टूर्नामेंट का आगाज 24 दिसंबर से हुआ था और इसका समापन 18 जनवरी को होगा। विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर रोहित शर्मा और रिंकू सिंह समेत नामी खिलाड़ी अब तक इस टूर्नामेंट में शतक लगा चुके हैं। मगर ये लिस्ट-A टूर्नामेंट होता क्या है?
यह भी पढ़ें-एक मैच के लिए विराट कोहली को मिलती है कितनी फीस, जानें यहां
लिस्ट-A क्रिकेट की असल परिभाषा समझें, जब किसी एक मैच की प्रत्येक पारी में 40-60 ओवर फेंके जाएं, तो वह लिस्ट-A मैच के अंतर्गत आता है। इसका मतलब चालीस ओवर, पचास ओवर और 60 ओवर वाले फॉर्मेट को लिस्ट-A क्रिकेट कहा जाता है। ये मैच आमतौर पर सफेद गेंद से खेले जाते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी (भारत), पाकिस्तान कप (पाकिस्तान), द फोर्ड ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया) दुनिया के कुछ लोकप्रिय लिस्ट-A क्रिकेट टूर्नामेंट्स हैं। इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले वनडे मैच यानी ODI मुकाबले भी लिस्ट-A क्रिकेट का ही रूप हैं, इसलिए ODI मैचों के आंकड़े भी लिस्ट-A रिकॉर्ड में जुड़ जाते हैं। घरेलू और गैर अंतर्राष्ट्रीय 40-60 ओवर वाले क्रिकेट मैचों को लिस्ट-A मैच की संज्ञा दी जाती है। वहीं ODI मैच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाते हैं।

लिस्ट-A क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 16,000 से अधिक रन हैं। विराट ने इनमें से 14,557 रन ODI मैचों में बनाए हैं। विराट कोहली अभी लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने लिस्ट-A करियर में 21,999 रन बनाए, वहीं विराट कोहली अब तक लिस्ट-A क्रिकेट में 16,207 रन बना चुके हैं। गुजरात के खिलाफ अपनी पारी की बदौलत विराट कोहली लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #VijayHazareTrophy




