23.7 C
Lucknow
Sunday, October 12, 2025

टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है फॉलोऑन, यहां समझें इसके फायदे-नुकसान

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा Test cricket दिल्ली में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए। लेकिन तीसरा दिन वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हो गई। जिससे टीम इंडिया ने 270 रन की बढ़त लेने के बाद वेस्टइंंडीज की टीम को फॉलोऑन दिया है। हम आपको बताते हैं आखिर ये फॉलोऑन क्या होता है?

यह भी पढ़ें-कितनी संपत्ति के मालिक हैं विराट कोहली, जानिए सालाना कमाई

फॉलोऑन क्रिकेट में एक ऑप्‍शनल नियम है। इस नियम की जानकारी क्रिकेट के कानून 14 में मिलती है। यह तभी लागू होता है जहां दोनों टीमें 2-2 बार बैटिंग करती हैं और कम से कम तीन पारियां पूरी होने तक कोई मैच नहीं जीत सकतीं। फॉलोऑन देने के लिए पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम के पास कम से कम 200 रन बढ़त होनी चाहिए। यह निर्णय पहले बैटिंग करने वाली टीम के कैप्‍टन लेते हैं।

अगर टीम मजबूत स्थिति में है तो कैप्‍टन फॉलोऑन का ऑप्‍शन चुनते हैं। इसमें पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम पहली पारी के टोटल स्‍कोर के भीतर विपक्षी टीम को 2 बार आउट करके मैच का रिजल्‍ट प्राप्‍त कर सकती है। इसका उद्देश्‍य मैच को ड्रॉ से बचाकर जीतना होता है।

फॉलोऑन लागू करने का निर्णय मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का कप्‍तान लेता है। यदि उसकी टीम मजबूत स्थिति में है तो कप्तान फॉलोऑन का ऑप्‍शन चुनता है। इसके लिए पहली पारी के कुल स्कोर के भीतर विपक्षी टीम को दो बार आउट करना होता है। क्रिकेट के नियमों के नियम 14.2 के मुताबिक, एक कप्तान को विपक्षी टीम के कप्तान और अंपायरों को फॉलोऑन के बारे में सूचित करना होगा। एक बार बताने के बाद इस निर्णय को बदला नहीं जा सकता।

Tag: #nextindiatimes #Testcricket #INDVsWI

RELATED ARTICLE

close button