34 C
Lucknow
Saturday, May 24, 2025

क्या होता है हनी ट्रैप? इन 7 संकेतों से पहचानें फ्रॉड

नई दिल्ली। डिजिटल युग में तकनीक (technology) ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है, इसमें कोई दो राय नहीं हैं। लेकिन, तकनीक की इस दुनिया में हर दिन धोखाधड़ी, चालबाजी और ब्लैकमेलिंग (blackmailing) जैसी चीजें भी एक क्लिक की दूरी पर आ गई हैं। आज की डिजिटल दुनिया में बहुत तरह से फ्रॉड हो रहे हैं। इन्हीं में से एक तरीका है- हनी ट्रैप (honey trap)। हनी ट्रैप, एक ऐसा जाल है जिसमें मासूम लोग अपनी भावनाओं या इच्छाओं की वजह से फंस जाते हैं और फिर जीवन भर के लिए पछताते रह जाते हैं।

यह भी पढ़ें-जातिसूचक टिप्पणी पर कितनी मिलती है सजा, जानें क्या है नियम?

सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), लिंक्डिन या डेटिंग ऐप्स के जरिए हनी ट्रैप फैलाया जाता है। इसमें ज्यादातर खूबसूरत महिलाएं या आकर्षक पुरुष शामिल होते हैं, जो लोगों को अपनी बातों में फंसाते हैं और फिर ब्लैकमेलिंग का काला खेल शुरू करते हैं। हनी ट्रैप (honey trap) ऐसा फ्रॉड है, जिसमें लोग एक महिला की मदद से रसूख वाले लोगों को फंसाकर संवेदनशील जानकारी से लेकर पैसे तक ऐंठते हैं। अनपढ़ तो छोड़िए, पढ़े-लिखे लोग भी इस (honey trap) फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

ऐसे पहचानें honey trap फ्रॉड:

-सोशल मीडिया, डेटिंग ऐप्स या किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखना ही फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप किसी से कनेक्ट भी होती हैं, तो उस पर तुरंत विश्वास न करें।

-यदि कोई व्यक्ति आपके जीवन में अचानक आता है, आपको बहुत जल्दी और प्यार करता है या आपको ऐसे प्रलोभन देता है जो आपको अनिश्चित लगते हैं, तो सावधान रहें।

-हनीट्रैप के लोग आपकी भावनाओं से खेलने और आपको विश्वास दिलाते हैं कि आप उनके बिना नहीं रह सकते।

-हनीट्रैप के लोग आपको किसी निर्णय लेने या कुछ करने के लिए जल्दबाजी में दबाव डालते हैं।

-यदि कोई व्यक्ति आपसे बहुत निजी या संवेदनशील जानकारी मांगता है, खासकर यदि आप उन्हें नहीं जानते हैं, तो सावधान रहें।

-यदि कोई व्यक्ति आपको अलग-अलग बातें कहता है या उनकी जानकारी असंगत लगती है, तो यह एक संकेत हो सकता है।

-यदि कोई व्यक्ति आपको भौतिकता या धन की बातें करता है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वे आपसे लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।

Tag: #nextindiatimes #honeytrap #crime #technology

RELATED ARTICLE

close button