26.8 C
Lucknow
Wednesday, August 13, 2025

क्या है 1×BET ऐप; जिसमें आया सुरेश रैना का नाम, फंस चुके हैं ये भी क्रिकेटर

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को ED के समक्ष एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी क्योंकि यह जांच 1xBet नामक एक “अवैध” सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी है।

यह भी पढ़ें-कितनी संपत्ति के मालिक हैं विराट कोहली, जानिए सालाना कमाई

दरअसल 1xBET नाम का एक ऑनलाइन बेटिंग ऐप है, जो कानूनन भारत में बैन है लेकिन इसके बावजूद इस ऐप के माध्यम से दुनिया भर में चल रहे क्रिकेट मैच, ई स्पोर्ट्स समेत हर तरह का ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है। 1xBET बेटिंग ऐप कंपनी ने 38 वर्षीय सुरेश रैना को पिछले साल अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। तब कंपनी ने डंके की चोट पर कहा था कि सुरेश रैना हमारे रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर हैं।

भारत में ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का बाजार अब 100 अरब डॉलर (₹8.3 लाख करोड़) से ज्यादा का हो चुका है और हर साल 30% की रफ्तार से बढ़ रहा है। अनुमान है कि टॉप सट्टा ऐप्स हर साल 27,000 करोड़ रुपये टैक्स की चोरी कर रहे हैं। कई सेलेब्रिटी भी इस बेटिंग ऐप के जांच के दायरे में आ चुके हैं। बता दें कि युवराज सिंह, शिखर धवन और कुछ फिल्मी सितारें भी जांच के दायरे में है। कॉमिडियन कपिल शर्मा, बॉलीवुड स्टार रनबीर कपूर, हुमा कुरैशी को भी इस मामले में समन मिल चुका है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि जुए की लत एक मानसिक बीमारी है, जो डिप्रेशन, तनाव और आत्महत्या तक ले जाती है। भारत में हजारों युवा, छात्र और गृहिणियां ऑनलाइन सट्टेबाज़ी में पैसे हारकर आत्महत्या कर चुके हैं। एक जनहित याचिका के मुताबिक सिर्फ तेलंगाना में 1,023 आत्महत्याएं ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी हैं।

Tag: #nextindiatimes #1xBet #SureshRaina

RELATED ARTICLE

close button