11 C
Lucknow
Sunday, December 21, 2025

VB-G RAM G में क्या है VB का मतलब? इन 5 वजहों से है मनरेगा से अलग

नई दिल्ली। भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की समस्या हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है। खासकर गरीब और खेती-किसानी पर निर्भर परिवारों के लिए काम की उपलब्धता जीवन और आजीविका से जुड़ा मुद्दा होती है। पिछले 18 सालों से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) इस चुनौती का एक महत्वपूर्ण समाधान रहा है।

यह भी पढ़ें-क्या है मनरेगा की जगह लेने वाला G Ram G, पढ़ें क्या है नया विधेयक?

VB-G RAM G का पूरा नाम Viksit Bharat Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission, Gramin है। VB-G RAM G में VB का मतलब ‘विकसित भारत’ है और G RAM G का मतलब रोजगार और आजीविका मिशन यानी ग्रामीण है। सरकार ने इस नए नाम का चयन किया है ताकि योजना के उद्देश्य को साफ किया जा सके।

इसका उद्देश्य विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ग्रामीण विकास के साथ जोड़ना, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका के अवसर बढ़ाना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है। हालांकि बहुत कम लोगों को अब तक यह पता है कि VB का मतलब विकसित भारत है। यह योजना न सिर्फ रोजगार बढ़ाएगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा बुनियादी ढांचा और आजीविका सुनिश्चित करेगी।

पुराने MGNREGA की तुलना में काम के दिन बढ़ गए हैं और भुगतान में पारदर्शिता आई है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य से जोड़ने में मदद करेगी। इस योजना पर अनुमानित सालाना खर्च 1.51 लाख करोड़ होगा, जिसमें केंद्र का हिस्सा लगभग 95,692 करोड़ होगा। नए बिल में काम चार मुख्य क्षेत्रों में बांटा गया है। जिसमें जल सुरक्षा, मुख्य ग्रामीण अवसंरचना, आजीविका से जुड़े ढांचे और आपदा-रोधी ढांचे शामिल हैं। योजना के सभी काम डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित भारत राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना स्टैक पर होंगे।

Tag: #nextindiatimes #MGNREGA #VBGRAMG

RELATED ARTICLE

close button