स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच टक्कर होगी। यह मैच अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ ने पिछले मैच में जीत दर्ज की थी। लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। खैर क्रिकेट के कुछ नियमों के नाम बहुत कम सुनने को मिलते हैं। हाल ही में में डक, गोल्डन डक (Golden Duck) और डायमंड डक का सुर्खियों में बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें-IPL 2025: आईपीएल में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप क्या होता है, जानें यहां
हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट में अगर कोई बल्लेबाज बिना रन के आउट हो जाता है तो उसे ‘डिक’ (Duck) यानी अंडे पर आउट कहा जाता है। एक अन्य शब्द ‘गोल्डन डक’ (Golden Duck) भी क्रिकेट में प्रचलित है, यदि कोई बल्लेबाज अपनी पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो जाता है तो उसे गोल्डन डक (Golden Duck) कहा जाता है।
क्रिकेट के संदर्भ में डायमंड डक का मतलब है कि अगर कोई बल्लेबाज बिना लीगल बॉल खेले विकेट के लिए आउट हो जाता है। यह आमतौर पर तब होता है जब नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो जाता है। उदाहरण के लिए नया बल्लेबाज पिच पर आ गया है लेकिन अभी भी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर है और उसने अभी तक गेंदबाजी नहीं की है लेकिन अगर वह इस बीच रन आउट हो जाता है, तो उसे डायमंड डक कहा जाता है।

साथ ही स्ट्राइकर एंड पर वाइड गेंद पर नए बल्लेबाज के ज़रिए नो बॉल के साथ शून्य पर स्टंप आउट को भी डायमंड डक (Diamond Duck) कहा जाएगा। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक (Golden Duck) होने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है। 2017 से लीग में खेल रहे राशिद अभी तक 11 बार गोल्डन डक हो चुके हैं।
Tag: #nextindiatimes #GoldenDuck #IPL2025