डेस्क। अक्सर सफर के दौरान जब लोग पानी की बोतल (Water bottles Benefits) खरीदते हैं तो उन्हें सिर्फ उस पानी से मतलब होता है और पीने के बाद बोतल सीधे डस्टबिन में चली जाती है लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि पानी की बोतलों के ढक्कन (Different Color Of Water bottles Cap) अलग-अलग रंग के होते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा क्यों होता है और इनका मतलब क्या होता है?
यह भी पढ़ें-आखिर मानसून में क्यों बढ़ जाती है उमस? जानिए इसके पीछे का साइंस
बाजार में मिलने वाले हर एक बोतल (bottles) के ढक्कन का अपना एक अलग मतलब होता है। एक्वा से लेकर बिसलेरी ब्रांड बेहद ही कॉमन ब्रांड है। लेकिन आज इन ब्रांड के अलावा भी दुकानों पर अलग-अलग कंपनी का पानी मिलता है। अगर आप गौर से देखें तो इनके ढक्कन का रंग अलग होता है।
काले रंग के ढक्कन का मतलब:
बोतल पर लगे काले रंग का ढक्कन यह बताता है कि इसमें मौजूद पानी एल्काइन वाटर है। यह नॉर्मल वाटर की अपेक्षा काफी महंगा और हेल्दी होता है।
नीले रंग का ढक्कन:
बोतल पर लगा नीला ढक्कन यह बताता है कि उसमें मौजूद पानी झरना से लिया गया है।

हरे रंग के ढक्कन वाली बोतल का पानी:
पानी की बोतल पर लगा हरा रंग का ढक्कन का मतलब उसमें जमा पानी फ्लेवर्ड वाटर है।
बोतल पर लगा सफेद रंग का ढक्कन:
बोतल (bottles) पर लगे सफेद रंग का ढक्कन का मतलब होता है कि इसमें मौजूद पानी प्रोसेस्ड है। इसका अर्थ कि उस पानी को मशीन द्वारा शुद्ध करके बॉटल में भरा गया है।
Tag: #nextindiatimes #bottles #water #lifestyle