32 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

भारत में किस चीज की पढ़ाई करने आते हैं नेपाल के स्टूडेंट, ये कोर्स है पहली पसंद

डेस्क। नेपाल के छात्रों (students) के लिए भारत शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। विशेषकर इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, मैनेजमेंट और अन्य तकनीकी व व्यावसायिक क्षेत्रों में भारत की शिक्षा प्रणाली उन्हें मजबूत करियर बनाने का अवसर देती है। क्या आप जानते हैं कि नेपाल के छात्र किस चीज की पढ़ाई करने के लिए भारत आते हैं?

यह भी पढ़ें-NEET एग्जाम पास किए बिना कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स, होगी तगड़ी कमाई

इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) और मैनेजमेंट जैसे कोर्स के लिए बड़ी संख्या में नेपला के छात्र भारत आते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भारत, नेपाल के छात्रों की पहली पसंद है। मालूम हो कि भारत में IIT, NIT जैसे फेमस तकनीकी संस्थान हैं। इन संस्थानों में न सिर्फ High Quality की एजुकेशन मिलती है बल्कि यहां लैब, रिसर्च और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में नेपाल के छात्र भारत आते हैं।

जिस तरह भारत के छात्र कम पैसों में MBBS की पढ़ाई करने के लिए नेपाल जाते हैं। ठीक उसी तरह नेपाल के छात्र भी MBBS के लिए भारत का रुख करते हैं। नेपाल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या सीमित है, जबकि भारत के कॉलेज MBBS और अन्य स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध हैं। चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) भी नेपाल के छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

खासकर दिल्ली जैसे शहरों में बड़ी संख्या में CA कोचिंग संस्थान मौजूद हैं, जो छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण देते हैं। यहां से पढ़ाई करने वाले छात्र भारत ही नहीं, विदेशों में भी बेहतर नौकरी और करियर अवसर प्राप्त कर सकते हैं। मैनेजमेंट शिक्षा में भी नेपाल के छात्र भारत का रुख कर रहे हैं। IIM और अन्य प्रतिष्ठित संस्थान छात्रों को आधुनिक व्यावसायिक शिक्षा और नेतृत्व कौशल सिखाने पर जोर देते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Nepal #education #students

RELATED ARTICLE

close button