23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

‘यूपी को क्या मिला…?’; आम बजट को लेकर अखिलेश-मायावती ने दागे सवाल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट (budget) पेश किया। बजट (budget) में आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ की विशेष योजनाएं दी गई हैं। जबकि बिहार को मेडिकल और एयरपोर्ट के लिए 26 हजार करोड़ के बजट का एलान किया। संसद में बजट (budget) के एलान के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं।

यह भी पढ़ें-Budget 2024: बिहार व आंध्र प्रदेश के लिए खुला पिटारा, हुए ये बड़े-बड़े ऐलान

सपा मुखिया Akhilesh Yadav ने कहा-,’अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है? इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए।’ वहीं बिहार (Bihar) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) को विशेष योजनाएं देने पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा- सरकार बचाने के लिए दोनों राज्यों को विशेष योजनाओं का लाभ दिया गया है। अच्छी बात है कि बिहार (Bihar) और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट (budget) में कुछ है?…”

उधर पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट की है। मायावती (Mayawati) ने लिखा है कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट (budget) अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है।

मायावती (Mayawati) ने लिखा, देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहां तक कि 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार (government) में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव है। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा है, कि बजट (budget) में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?

Tag: #nextindiatimes #budget #Mayawati #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE

close button