31.9 C
Lucknow
Thursday, August 21, 2025

गैंगस्टर और लेडी डॉन की शादी आज, सुरक्षा में 1000 पुलिसकर्मी तैनात

डेस्क। दिल्ली में दो गैंगेस्टर्स (gangsters) की आज शादी है। दूल्हा-दुल्हन दोनो अंडरवर्ल्ड डॉन हैं। पुलिस वाले (Police) बाराती की तरह इनकी सिक्योरिटी में लगे हैं। हमले की आशंका है। गैंगस्टर (gangster) काला जठेड़ी (Kala Jathedi) और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी आज दिल्ली में होगी। कोर्ट ने काला को शादी के लिए 6 घंटे की पैरोल दी है।

यह भी पढ़ें-गाजीपुर में बड़ा हादसा, मिनी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, अब तक 10 की मौत

शादी की सुरक्षा में 1000 से ज्यादा पुलिस जवान (Police) तैनात हैं। पुलिस ने हर रिश्तेदार, वेटर को भी ID कार्ड इश्यू किया है। डॉग स्क्वायड, CCTV कैमरे भी लगाए हैं। इस शादी के लिए सुरक्षा के बेहद चौक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। समारोह स्थल से लेकर जठेड़ी (Kala Jathedi) व उसके स्वजन के आने जाने वाले रूटों पर भी पुलिस (Police) का करा पहरा रहेगा। शादी समारोह के दौरान कोई हमला न कर दे इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस (Police) स्पेशल सेल, स्वाट दस्ता, क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस, तीसरी बटालियन, हरियाणा पुलिस (Police) की सीआइए, राजस्थान पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों की संदीप की शादी पर पैनी नजर है। सुबह छह बजे ही बैंक्वेट हाल के अंदर-बाहर व आसपास की सड़कों व गलियों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों (Police) की तैनाती कर दी गई जो जठेड़ी व समारोह में आने वाले उसके स्वजन को वहां से वापस अपने घर पहुंचने तक सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

बैंक्वेट हाल के प्रवेश द्वार पर डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन की भी व्यवस्था की गई है। सशस्त्र कमांडो की भी तैनाती की गई है। समारोह स्थल पर उच्च तकनीक वाले हथियारों से लैस स्वाट कमांडो के साथ करीब 1000 पुलिसकर्मियों (Police) की तैनाती रहेगी जो हर तरह के हालत को काबू कर सकेंगे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी (Police) सादे कपड़ों में हथियारों के साथ कड़ी निगरानी रखेंगे। बता दें संदीप (Kala Jathedi) पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियार अधिनियम, सुपारी लेकर हत्या कराने के 200 से अधिक संगीन आपराधिक मामले चल रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Police #KalaJathedi #gangsters

RELATED ARTICLE

close button