20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

उत्तर-पश्चिम भारत में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दिया अलर्ट

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। यूपी (Uttar Pradesh) के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है। इससे गर्मी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक से दो जगह पर धूल भरी हवा चलने के साथ ही सुल्तानपुर जिले में हल्की बारिश (rain) भी हुई। लखनऊ सहित कई जिलों में दोपहर बाद बादल भी छाए रहे।

यह भी पढ़ें-आ रहा है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज

इसके बावजूद अधिकतम और न्यूनतम तापमान (temperature) में वृद्धि होने से दिन के समय भीषण गर्मी रही। मौसम विज्ञान विभाग (weather department) के अनुसार शुक्रवार को यूपी (Uttar Pradesh) के पश्चिमी इलाकों में एक से दो जगह गरज व चमक के साथ बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादा इलाकों में तेज धूप रहेगी।

मौसम विभाग (weather department) ने कहा कि लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों और अरब सागर से उच्च नमी के आने से इस सप्ताहांत में उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में मध्यम वर्षा (rain) होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी 13 से 15 अप्रैल के बीच आंधी-तूफान, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।

राजधानी लखनऊ (Uttar Pradesh) में गुरुवार को मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप निकली। दोपहर बाद कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने, तेज रफ्तार हवाओं (speed winds) के चलने से भीषण गर्मी से कुछ राहत रही। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का कानपुर देहात सबसे अधिक गर्म जिला रहा। अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Tag: #nextindiatimes #rain #weather #UttarPradesh

RELATED ARTICLE

close button