12 C
Lucknow
Thursday, January 29, 2026

यूपी में खेत की जुताई के दौरान मिला हथियारों का जखीरा, 200 साल से थे दफन

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में खेत की जुताई के दौरान सकड़ों साल पुराने हथियार (weapons) का जखीरा बरामद हुआ हैं। इसमें सिंगल बैरल बंदूक की बैरल, तलवारें (swords), भाले और कई पुराने हथियार मिले हैं। बड़े पैमाने पर हथियार मिलने के बाद हर कोई हैरान रह गया। अचानक मिट्टी में हथियार (weapons) मिलने के बाद पुलिस अधिकारी (officers) मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

विशेषज्ञों (Experts) का कहना है कि ये सभी हथियार (weapons) सैकड़ों साल पुराने हो सकते हैं। बता दें कि मामला शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले के निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव का है। यहां के किसान बाबूराम बुधवार को अपने खेत में बैल हल से जुताई कर रहे थे। इस दौरान हल के लोहे से टकराने की आवाज आई और खुदाई करने पर तलवारें, खंजर, भाले और पुरानी बंदूकें मिली हैं। ये सभी हथियार सालों से जमीन के नीचे दबे हुए थे।

वहीं अस्त्र-शस्त्र (weapons) मिलने की सूचना आसपास के गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। जहां देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस राजस्व विभाग (revenue department) और पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा भी मौके पर पहुंचीं। जानकारों के मुताबिक ये हथियार करीब 200 साल पुराने हैं।

हालांकि किसान बाबू राम ने बताया कि कुछ समय पहले जेसीबी (JCB) से खेत की मिट्टी हटाई गई थी। गांव के ही ओमवीर सिंह ने बताया कि पहले यहां बाग था और अब बाबू राम ने खेत खरीद लिया है। इस जमीन पर हल चलाते समय पहली मिट्टी में प्राचीन अस्त्र-शस्त्र (weapons) बरामद हुए हैं। वहीं इतिहासकार विकास खुराना ने बताया कि भारत में 18वीं शताब्दी में बंदूकों का प्रयोग शुरू हुआ था और ये हथियार करीब 200 साल पुराने हो सकते हैं। तलवार पर चांदी की परत चढ़ी हुई है और जंग लगा हुआ है, जबकि बंदूक की नली पर दीमक का असर दिखाई दे रहा है।

Tag: #nextindiatimes #weapons #Shahjahanpur

RELATED ARTICLE

close button