37.9 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

WCL 2024: भारत-पाकिस्तान में फिर से होगा गजब का मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) में इस वक्त गजब के रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। 6 टीमें के इस टूर्नामेंट में अब तो सेमीफाइनल की लाइनअप भी तय हो चुकी है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का टूर्नामेंट जहां एक ओर खत्म हो गया है, वहीं इंडिया (India Champions) के अलावा पाकिस्तान (Pakistan), वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। आज दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप जिताकर रोहित-कोहली ने T20 क्रिकेट से लिया संन्यास

बर्मिंघम के एजबेस्टन में ये घमासान मचने वाला है। भारत (India Champions) और पाकिस्तान (Pakistan) इसी मैदान पर खिताब की लड़ाई करेंगे। ये खिताब है वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) का। इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं। बीती रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस (India Champions) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रनों से हरा फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में उसका सामना पाकिस्तान (Pakistan) चैंपियंस से होगा।

पाकिस्तान (Pakistan) ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हरा खिताबी मुकाबले में कदम रखा है। दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस (India Champions) के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इंडिया चैंपियंस (India Champions) की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। सबसे ज्यादा रन ओपनर रॉबिन उथप्पा ने बनाए। 103 के कुल स्कोर पर जेवियर दोहार्टी ने उथप्पा को आउट कर दिया। इन सभी की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 254 रन बनाए।

विशाल से स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बल्लेबाज फेल हो गए। ये टीम 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। टिम पेन टीम के बेस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 32 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। भारत (India Champions) की तरफ से पवन नेगी और धवल कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए। राहुल शुक्ला, हरभजन सिंह और इरफान ने एक-एक विकेट हासिल किया। अब इंडिया चैंपियंस आज रात को पाकिस्तान (Pakistan) चैंपियंस से भिड़ेगी।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #IndiaChampions

RELATED ARTICLE

close button