सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में नगर पंचायत डुमरियागंज (Dumariyaganj) नए-नए कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। कहने को तो डुमरियागंज आदर्श नगर पंचायत है लेकिन यहां बनी पानी की टंकी (water tank) हाथी का दांत ही साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें-खाकी पर लगा दाग, डुमरियागंज थाने में पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
आदर्श नगर पंचायत डुमरियागंज (Dumariyaganj) केवल नाम का ही है क्योंकि शहरी सुविधाओं के लिए स्थानीय लोग आज भी जूझ रहे हैं। आदर्श नगर पंचायत डुमरियागंज में कई पानी की टंकी (water tank) हाथी की दांत की तरह दशकों से तो खड़ी है लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। पानी के टैंक (water tank) तो बने हैं लेकिन नगर पंचायत में कहीं भी नल नहीं लगा है और न ही पानी की सप्लाई हो रही है।
आपको बता दें 3 दिन पहले जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने नगर पंचायत डुमरियागंज (Dumariyaganj) का निरीक्षण किया था। इस दौरान डीएम (DM) ने राज्य वित्त एवं 15वें वित्त का रजिस्टर का अवलोकन किया। लॉगबुक में अधिशासी अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं मिलने पर ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव एवं ठेका कर्मचारी की पत्रावली अपूर्ण पाए जाने तथा सफाईकर्मी की पत्रावली अपूर्ण पाये जाने पर वरिष्ठ सहायक हसन ताकीब रिजवी एवं कार्यालय सहायक महंत मिश्रा का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।

आदर्श नगर पंचायत डुमरियागंज (Dumariyaganj) में कमियों पर जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई थी। साथ ही वरिष्ठ सहायक पर विभागीय कार्रवाई प्रचलित करने का भी फरमान सुनाया। जिलाधिकारी (DM) ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए थे कि तीन दिन के अंदर वित्तीय वर्ष 2024-25 का अब तक के अपूर्ण समस्त रजिस्टर व पत्रावली पूर्ण कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Dumariyaganj #watertank