नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन से दिल्ली से वाराणसी यात्रा कर रहे कई यात्रियों (passengers) को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब ट्रेन की छत से पानी का रिसाव शुरू हो गया। घटना का एक वीडियो (video) वायरल हो रहा है जिसमें कोच की छत से पानी रिस रहा है, जिससे सीटें भीग गई हैं।
यह भी पढ़ें-भीषण गर्मी में वंदे भारत एक्सप्रेस का AC ठप, यात्रियों ने किया हंगामा
कई यात्रियों (passengers) ने इस मुद्दे की शिकायत की और ट्रेनों के खराब प्रबंधन के लिए रेल मंत्रालय (Railway) की आलोचना की है। एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”भारत की शीर्ष यात्री ट्रेनों में से एक वंदे भारत (Vande Bharat Express) को देखें। छत से पानी टपक रहा है। ट्रैक दिल्ली-वाराणसी है और ट्रेन नंबर 22416 है।” दूसरे यूजर ने लिखा, ”वंदे भारत, शॉवर वाली पहली ट्रेन। अब यात्री बारिश के मौसम में बैठकर नहा सकते हैं।”
इस दौरान यात्रियों (passengers) ने रेलवे (Railway) से इसकी शिकायत की। वहीं रेलवे ने इस मामले में एक्स पर पोस्ट कर अपनी सफाई दी है। रेलवे (Railway) ने बताया कि पाइपों में अस्थायी रुकावट के कारण कोच में हल्का पानी का रिसाव हुआ था। लेकिन ट्रेन (Vande Bharat Express) में मौजूद कर्मचारियों ने इस समस्या पर तुरंत काम किया और पानी का रिसाव होने से रोक दिया। साथ ही रेलवे ने लिखा कि असुविधा के लिए खेद है।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, उत्तर रेलवे (Railway) के आधिकारिक हैंडल ने रिसाव के पीछे ”पाइपों की अस्थायी रुकावट” को कारण बताया और असुविधा के लिए माफी मांगी।उन्होंने लिखा, ”पाइपों में अस्थायी रुकावट के कारण कोच में थोड़ा पानी का रिसाव देखा गया! ट्रेन (Vande Bharat Express) में मौजूद स्टाफ द्वारा इसे देखा गया और ठीक किया गया। जो असुविधा हुई उसके लिए खेद है।”
Tag: #nextindiatimes #VandeBharatExpress #Railway