33.3 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

बारिश में स्कूटी में घुस गया है पानी, नहीं हो रही स्टार्ट तो इन ट्रिक्स से करें चालू

डेस्क। बारिश (rainy season) के मौसम में अक्सर देखने के लिए मिलता है कि स्कूटी जल्दी स्टार्ट नहीं होती है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आपकी बाइक या स्कूटी (scooty) बारिश के मौसम में स्टार्ट नहीं हो रही है तो आप उसे किस तरह से स्टार्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Range Rover Sport SV का Black Edition लांच, जानें क्या है खासियत

जब बारिश होती है तो उसका पानी सड़कों पर भर जाता है और जब स्कूटी (scooty) उस पानी से होकर गुजरती है तो उसका साइलेंसर नीचे से या छेदों से पानी खींच लेता है और गड़गड़ की आवाज आने लगती है क्योंकि पानी भाप बनकर बाहर निकलने की कोशिश करता है। वहीं अगर ड्रेन होल्स बंद हो जाते हैं और पानी अटक जाता है, तो गाड़ी का इंजन भी खराब हो सकता है। अगर स्कूटी (scooty) में पानी घुस गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

आप कुछ आसान स्टेप्स की मदद से खुद घर पर इसे चेक कर सकते हैं। सबसे पहले स्कूटी (scooty) को बंद करें और चाबी निकालें। अब स्कूटी को साइलेंसर की तरफ झुकाएं। फिर स्कूटी को दुबारा स्टार्ट करें और अगर गुड़गुड़ाहट या भाप के साथ बुलबुले जैसी आवाज आती है, तो इसका मतलब है कि साइलेंसर का पानी भाप बनकर निकल रहा है। अगर स्कूटी स्टार्ट हो जाती है, तो उसे कुछ मिनट तक धीरे-धीरे चलाएं ताकि इंजन गर्म हो जाए और बचा हुआ पानी भी सूख जाए। जब स्कूटी का एग्जॉस्ट ठंडा हो जाए, तब एक सूखे कपड़े से उसकी नोक (tip) को अच्छी तरह साफ करें ताकि कोई गंदगी या पानी जमा न रहे।

अगर स्कूटी (scooty) के इंजन में पानी चला जाए, तो उसे स्टार्ट करने से बचें। यदि आप बार-बार स्कूटी को स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं तो अंदरूनी पार्ट्स टूट सकते हैं। सबसे पहले स्पार्क प्लग को निकालें और फिर स्कूटी को धीरे से किक करते हुए स्टार्ट करने की कोशिश करें। अगर स्पार्क प्लग होल से पानी बाहर आ रहा है, तो यह अच्छा संकेत है।

इसके बाद, इंजन ऑयल चेक करें। अगर वह सफेद या धुंधला दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि उसमें नमी या पानी मिल गया है। ऐसे में तुरंत पुराने इंजन ऑयल को निकालें और नया भरवाएं। हालांकि, ऑयल के अलावा आपको ऑयल फिल्टर भी बदलना होगा क्योंकि उसमें भी पानी या गंदगी फंसी हो सकती है। आखिरी में स्पार्क प्लग वापस से लगाएं और स्कूटी स्टार्ट करने की कोशिश करें। अगर सब ठीक हो गया है, तो आपकी स्कूटी आराम से स्टार्ट हो जानी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #scooty #monsoon #technology

RELATED ARTICLE

close button