नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी Delhi अभी बारिश (rain) में डूबी है। सुबह से ही लोगों को भारी परेशानी हो रही है। स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों के लिए बारिश (rain) ने आफत खड़ी कर दी है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली IGI एयरपोर्ट T1 टर्मिनल की गिरी छत, एक की मौत; 8 घायल
दरअसल शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) में जमकर बारिश (rain) हुई है। सुबह से ही लगातार बारिश से यहां के कई इलाके पानी से भर गए। इससे मंत्रियों और माननीय सांसदों का घर भी नहीं बच पाया। भारी बारिश (rain) के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के दिल्ली स्थित आवास के बाहर का इलाका भी जलमग्न हो गया। ऐसे में जब राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए घर से बाहर निकले तो उन्हें अपनी गाड़ी में बैठने के लिए एक अन्य गाड़ी का भी सहारा लेना पड़ा।

पहले वह (Ram Gopal Yadav) एक होंडा सिटी में बैठकर अपने आवास के गेट तक गए। रामगोपाल ने इसके बाद गेट पर लगी बैरिकेटिंग पर चढ़कर उसको पार किया। फिर स्टाफ के दो लोगों ने सहारा देकर उन्हें उठा लिया और टांगकर गाड़ी तक पहुंचाया। इसके बाद रामगोपाल (Ram Gopal Yadav) दूसरी कार में बैठकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
ये परेशानी झेलने के बाद रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कहा कि NDMC ऐसे हालात के लिए कभी तैयार नहीं रहता है। इस बार काफी देर से बारिश (rain) हुई है लेकिन फिर भी नाले साफ नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि इस इलाके में अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री (central ministers) और सांसदों के आवास हैं। गृह राज्य मंत्री भी हैं जिनके अंतर्गत NDMC आता है। स्थिति ऐसी है कि हमें बाहर निकलने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ा।
Tag: #nextindiatimes #DELHI #rain #RamGopalYadav