एंटरटेनमेंट डेस्क। मार्च के दूसरे हफ्ते में OTT पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज (series) रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में दर्शकों की छुट्टियां और भी मजेदार होने वाली हैं। बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्में भी लगातार रिलीज हो रही हैं। दर्शक फिल्म (films) को देख भी रहे हैं।
यह भी पढ़ें-पोस्टपोन हुई Tom Holland की फिल्म, अब इस दिन रिलीज होगी Spider-Man 4
अगर आप बॉलीवुड की फिल्मों (films) से बोर हो गए हैं और हटकर कुछ अलग एक्शन, रोमांस और ड्रामा देखने की चाहत रखते हैं तो आपको इस महीने रिलीज होने वाली इन पांच हॉलिवुड फिल्मों (Hollywood films) को जरूर देखना चाहिए।
इन द लॉस्ट लैंड्स:
गेम ऑफ थ्रोन्स के लेखक जॉर्ज आर. आर. मार्टिन की कहानी पर आधारित फिल्म इन द लॉस्ट लैंड्स है, जो एक महाकाव्य फैंटेसी एडवेंचर होगी। इन द लॉस्ट लैंड्स का निर्देशन पॉल डब्ल्यूएस एंडरसन ने किया है , जिसकी कहानी कॉन्स्टेंटिन वर्नर ने लिखी है। यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है।
माई मेलबर्न:
माई मेलबर्न एक एंथोलॉजी फिल्म है, जो मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में हुई सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं। यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन भारतीय फिल्म निर्माताओं ओनिर, रीमा दास, इम्तियाज अली और कबीर खान ने किया है।
ब्लैक बैग:
ब्लैक बैग एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें एक्शन और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। ब्लैक बैग 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। ब्लैक बैग एक अमेरिकी जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन स्टीवन सोडरबर्ग ने किया है। वहीं डेविड कोएप ने इस फिल्म को लिखा है। इस फिल्म में केट ब्लैंचेट, माइकल फैसबेंडर, मारिसा अबेला, टॉम बर्क, नाओमी हैरिस, रेगे-जीन पेज और पियर्स ब्रॉसनन ने मुख्य भूमिका निभाई है।

मिकी 17:
बोंग जून-हो द्वारा निर्देशित यह साइंस-फिक्शन फिल्म एक बेहद दिलचस्प और रोमांचक कहानी पर आधारित है। इस फिल्म (films) में रॉबर्ट पैटिनसन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मिकी 17, 2025 की एक साइंस फिक्शन डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्माण, लेखन और निर्देशन बोंग जून-हो ने किया है, जो एडवर्ड एश्टन के2022 के उपन्यास मिकी 7 पर आधारित है। इस फिल्म में रॉबर्ट पैटिंसन मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा फिल्म में नाओमी एकी, स्टीवन येउन, टोनी कोलेट और मार्क रफालो भी हैं।
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #films