एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) में एक्शन, ड्रामा और साईंस-फिक्शन फिल्मों के साथ-साथ हिंदुस्तानी कल्चर को ध्यान में रखकर कई फिल्में (films) बनती रहती हैं। ऐसे में हम आपको हिंदी सिनेमा में मां दुर्गा (Maa Durga) के रूपों के चमत्कार पर बनी ऐसी 4 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें माता रानी के चमत्कार, शक्ति और भक्तों की भक्ति का वर्णन देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें-…जब राज कपूर से शादी के लिए गृह मंत्री के पास पहुंच गई थी यह एक्ट्रेस
80 और 90 के दशक के लोग आज भी उन फिल्मों (films) का आनंद लेते हैं, जिनमें भक्ति और भगवान के प्रति आस्था दिखाई देती है। हम आपको हिंदी फिल्मों की जो भी लिस्ट यहां दे रहे हैं वो आपको आसानी से यूट्यूब पर भी मिल जाएंगी। नवरात्रि के इस खास मौके पर, हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) की ये 4 फिल्में भक्ति में डूबने के लिए जरूर देख सकते हैं।

जय संतोषी मां:
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं। ये फिल्म माता संतोषी के चमत्कार और उनके प्रति श्रद्धा भाव को दर्शाती है। इस फिल्म में कनन कौशल, भरत भूषण, रजनीबाला, बेला बोस और आशीष कुमार जैसे कलाकार शामिल हैं।
मां वैभव लक्ष्मी:
साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म मां वैभव लक्ष्मी को लोग काफी पसंद करते हैं। इस फिल्म (films) में आदिर ईरानी और मीरा माधुरी ने अपनी किरदारों से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और लोग फिल्म देख भक्ति में लीन हो गए।

किसान और भगवान:
साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘किसान और भगवान’ में दारा सिंग, फिरोज खान, योगिता बाली, फिरोज खान, जयश्री गाडकर, अभी भट्टाचार्य ने अहम रोल निभाया है। इस फिल्म को आम लोगों ने खुद से काफी जोड़ा है।
तू ही दुर्गा तू ही काली:
‘तू ही दुर्गा तू ही काली’ फिल्म (films) को तमिल में रिलीज किया गया था लेकिन लोगों ने इसे काफी पसंद किया। जिसे देखते हुए बाद में इस फिल्म को हिंदी में डब किया गया। इस फिल्म ने माता के भक्तों में अलग ही माहौल बनाया था।
Tag: #nextindiatimes #films #Bollywood