22 C
Lucknow
Monday, December 8, 2025

फ्री में ऐसे देखें भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टी20I मैच, आसान है तरीका

स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20I सीरीज खेली जानी है। पांच मैचों की T20I सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-T20I में किसने जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट

कटक, चंड़ीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद पांच मैचों की टी20 सीरीज को होस्ट करेंगे। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 0-2 से हार के बाद वनडे सीरीज में दमदार वापसी की और तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अब पूरा फोकस सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर हैं, जिनसे हर किसी को सीरीज जीतने की उम्मीदें हैं। ऐसे में जानते हैं फैंस कब, कहां और कैसे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मैच लाइव देख सकते हैं?

IND vs SA के बीच पहला टी20i मैच 9 दिसंबर यानी मंगलवार को कटक में खेला जाना है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20i मैच रात 7 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा। टी20i मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20i मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 10 टी20 मैचौं में जीत हासिल की है। वहीं 12 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। ये आंकड़े बता रहे हैं कि टी20 में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है

Tag: #nextindiatimes #T20I #INDvsSA

RELATED ARTICLE

close button