31 C
Lucknow
Tuesday, July 15, 2025

भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ वारंट जारी, यहां जानें क्या है मामला

भोपाल। एक तरफ भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है; वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) की एक सांसद मुश्किल में फंस गई हैं। भोपाल से सांसद प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) के खिलाफ विशेष अदालत ने जमानती वारंट जारी किया है। आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) खराब सेहत के चलते गैरहाजिर रही थीं। इसी वजह से कोर्ट ने वारंट जारी किया।

यह भी पढ़ें-अभिनेत्री जया प्रदा को अदालत ने घोषित किया ‘फरार’, गिरफ्तार करने का आदेश

दरअसल साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) को जिस मामले में वारंट जारी किया गया है वो पूरा मामला जुड़ा हुआ है महाराष्ट्र के मालेगांव (Malegaon) में 2008 बम धमाके से। 29 सितंबर, 2008 को महाराष्ट्र के नासिक शहर के मालेगांव में एक मोटरसाइकिल पर रखे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक अन्य घायल हो गए थे।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya) इस मामले में आरोपी हैं और अदालत के शारीरिक उपस्थिति (physical appearance) के आदेश के बावजूद सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं थीं। उसके वकील ने चिकित्सा आधार पर छूट आवेदन दायर किया था लेकिन अदालत (court) ने आवेदन खारिज कर दिया और जमानती वारंट (bailable warrant) जारी किया जो 20 मार्च को वापस किया जा सकता है।

कोर्ट ने वकील द्वारा साध्वी (Sadhvi Pragya) के गैरहाज़िर होने को लेकर दायर किया गया खराब सेहत वाला मेडिकल सर्टिफिकेट (medical certificate) नामंजूर कर दिया। कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) के खिलाफ 10 हजार का जमानती वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने इस वारंट की जानकारी NIA को देने का भी आदेश दिया है।

Tag: #nextindiatimes #SadhviPragya #warrant #BJP

RELATED ARTICLE

close button