नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक गुरुवार को संसद (Parliament) में पेश किया जाएगा। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू आज लोकसभा में विधेयक पेश करेंगे। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संसद में पेश किए जाने वाले वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 का विरोध करेगी।
यह भी पढ़ें-वक्फ एक्ट को लेकर मचा घमासान, कांग्रेस बोली- ‘बदलाव स्वीकार्य नहीं’
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आज संसद में पेश किए जाने वाले वक्फ (Waqf Board) विधेयक, 2024 का विरोध करेगी। ये जानकारी सपा सूत्रों ने दी। ऐसे में आज संसद में बिल को लेकर हंगामा देखने को मिल सकता है। इससे पहले कांग्रेस और AIMIM ने भी विधेयक का विरोध किया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा में आज वक्फ बोर्ड (Waqf Board) कानून में संशोधन से जुड़े दो अहम विधेयकों को पेश करने जा रहे हैं।
लोकसभा की कार्यसूची के एजेंडे के अनुसार, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 (Waqf Board) और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2024 को लोकसभा में पेश करेंगे। सरकार (government) ने यह भी कहा कि वह लोकसभा में पेश होने के बाद विधेयक पर चर्चा और इसे पारित करवाने पर जोर नहीं देगी। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि सरकार इस विधेयक (Waqf Board) को संसदीय समिति के पास भेजने पर सहमत हो सकती है।
इस विधेयक (Waqf Board) का कुछ मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं। इसकी वजह मानी जा रही है कि संशोधित बिल के जरिए सरकार (government) वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की ताकत और हैसियत कम करने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि सरकार के अजेंडे का समर्थन करने वाले कुछ दलों ने भी प्रस्तावित कानून पर आपत्ति जताई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने समिति की बैठक में कहा कि सरकार इस बात पर विचार करेगी कि विधेयक को संसदीय जांच के लिए भेजा जाए या नहीं।
Tag: #nextindiatimes #WaqfBoard #SP #