38.9 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

एटा महोत्सव में अराजक तत्वों को दिए गए VVIP और A क्लास पास, मचा बवाल

एटा। जिले में एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) में पंजाबी नाइट प्रोग्राम को लेकर एटा जिला प्रशासन (administration) द्वारा गुंडे, मवालियों और अराजक तत्वों को VVIP और A क्लास के पास दिए जाने का मामला सामने आया है। यहां पत्रकारों और शहर के गणमान्य लोगों को कल हुए पंजाबी नाइट (Punjabi Night) कार्यक्रम के पास नहीं मिल पाए।

यह भी पढ़ें-एटा महोत्सव में मचा बवाल; सिंगर पर फेंकी बोतल, तोड़ डाली कुर्सियां

बता दें कि कल रात 10 बजे से एटा महोत्सव (Etah Mahotsav) में मिलिंद गाबा (Milind Gaba) पंजाबी नाइट का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के पास को लेकर भारी अनियमितता सामने आयी। जिसके बाद जिले के पत्रकारों और शहर के गणमान्य लोगों में पास बांट रहे असलाह बाबू मोहित के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया।

अब देखने वाली बात होगी कि ऐसे वीवीआईपी पास वितरित करने वाले असलाह बाबू मोहित कुमार और अपर नाजिर नवनीत पर कब कार्यवाही होगी? उधर राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के तहत आयोजित “एटा महोत्सव” (Etah Mahotsav) का पंजाबी नाइट शो 25 जनवरी को भारी अव्यवस्थाओं और तकनीकी खामियों के कारण भी चर्चा का विषय बन गया। मशहूर गायक मिलिंद गाबा को साउंड सिस्टम खराब होने के कारण अपनी प्रस्तुति बीच में ही रोकनी पड़ी।

आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व (Etah Mahotsav) में ऐसे ही हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा और शिवा चौधरी नाइट में अराजक तत्वों और गलत लोगों को वीवीआईपी और A क्लास के पास बांट दिए थे जिसमें उन्होंने सिंगर शिवा चौधरी के ऊपर फ्रूटी और कोल्डड्रिंक फेंक दी थी। इसके अलावा अराजक तत्वों ने 200 से ज्यादा कुर्सियां तोड़ दी थी।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #EtahMahotsav #MilindGaba

RELATED ARTICLE

close button