44 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

‘गिद्धों को केवल लाश मिली’, महाकुंभ पर टिप्पणी को लेकर भड़के CM योगी

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर टिप्पणी करने पर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महाकुंभ में अव्यवस्था और भगदड़ के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि समाजवादियों और वामपंथियों (leftists) को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में गजब धंधा! 1100 लेकर घर बैठे ड‍िज‍िटल स्‍नान करवा रहा ये युवक

उन्होंने एक सोशल मीडिया टिप्पणी के माध्यम से विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि महाकुंभ (Mahakumbh) में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला। गिद्घों को केवल लाश मिली। सुअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य मिला। गरीबों को रोजगार मिला। अमीरों को धंधा मिला। श्रद्धालुओं को साफ सुथरी व्यवस्था मिली। पर्यटकों को अव्यवस्था मिली। सद्भावना वाले लोगों को जाति रहित व्यवस्था मिली। एक ही स्थान पर सभी जाति के लोगों ने स्नान किया।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर किए जाने वाले प्रश्न समाजवादियों और वामपंथियों की नीयत को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ (Mahakumbh) की व्यवस्थाओं को मैंने खुद देखा है। सपा सरकार में हुए कुंभ में एक गैर सनातनी को कुंभ का प्रभारी बना दिया गया था क्योंकि तब के मुख्यमंत्री के पास इसके लिए समय नहीं था।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा नेताओं के व्यवहार को लेकर भी विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि ये लोग संविधान की बात करते हैं। लोकतंत्र की बात करते हैं और महापुरुषों के सम्मान की बात करते हैं लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा के लोगों का जो आचरण था वो बताता है कि वो संविधान के बारे में क्या सोचते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #CMYogi

RELATED ARTICLE

close button