नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के सातवें यानी आखिरी चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान (voting) किया जा रहा है। चार जून को मतगणना होगी। इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग (voting) चल रही है।
यह भी पढ़ें-सोनिया और राहुल गांधी ने किया मतदान, मां के साथ सेल्फी वायरल
इस चरण के मतदान (voting) के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव (election) के सभी चरणों का मतदान (voting) संपन्न हो जाएगा। सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी वोटिंग (voting) हो गई है। आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। इस दौरान लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), अनुराग ठाकुर, रविशंकर प्रसाद, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), मिथुन चक्रवर्ती सहित कई दिग्गजों ने वोट डाला।
उधर वोट (voting) डालने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट एक्स पर पोस्ट किया कि आज 2024 के लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है…मुझे उम्मीद है कि युवा और महिला मतदाता रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार (voting) का प्रयोग करेंगे। आइए मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत और सहभागी बनाएं।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #voting