नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए देश के 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों के लिए आज सुबह से मतदान शुरू हो गया। सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग (Voting) सुबह 7 बजे से प्राम्भ हुई जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी। हालांकि गर्मी को देखते हुए कुछ जगह वोटिंग (Voting) का समय बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें-मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर दोबारा हो रही वोटिंग, सुरक्षा कड़ी
केरल में 20 लोकसभा सीटों पर मतदान (Voting) शुरू हो चुका है और पहले घंटे की वोटिंग के बाद 5.62 फीसदी मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के दूसरे चरण में यूपी (UP) की आठों सीटों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान (Voting) हुआ। बात करें बिहार की तो सुबह 9 बजे तक कटिहार में 12.01 फीसदी मतदान हुआ है तो किशनगंज में 8.32 फीसदी वोटिंग (Voting) हुई है। पूर्णिया में 9.36 फीसदी वोटिंग हुई है। बांका में 10.65 फीसदी वोटिंग (Voting) हुई है। भागलपुर में 8.92 फीसदी वोटिंग हुई है।

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 11.17 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के दूसरे फेज के लिए उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट में सुबह 9:00 तक लगभग 15.68 फीसद मतदान (Voting) होने की खबर है। दार्जिलिंग में 15.74 रायगंज में 16.46 और बालूरघाट में 14 .74 फीसद मतदान (Voting) हुआ है।
उधर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दूसरे चरण में रिकॉर्ड मतदान (Voting) को लेकर अपील करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान (Voting) करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा।
Tag: #nextindiatimes #Voting #election