39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

चौथे चरण के लिए मतदान आज, जानें अभी तक का वोटिंग प्रतिशत

डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर आज सुबह 7 बजे मतदान (Voting) शुरू हो गया। सुबह 9 बजे तक का वोट प्रतिशत आ गया है। 13 लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटे में 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ है।

यह भी पढ़ें-संदेशखाली Case: TMC ने चुनाव आयोग से की महिला आयोग अध्यक्ष की शिकायत

चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार यूपी में 9 बजे तक कुल 11.67 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ है। इसमें सबसे कम शाहजहांपुर में 5.94 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ है, जबकि सीतापुर में सबसे ज्यादा 14.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा खीरी में 12.21 प्रतिशत, धौरहरा में 13.96 प्रतिशत, कन्नौज में 14.23 प्रतिशत, हरदोई में 13.17 प्रतिशत, मिश्रिख में 12.92, उन्नाव में 11.85, फर्रुखाबाद में 13.15, इटावा (Etawah) में 7.06, कानपुर में 7.84, अकबरपुर में 12.16, बहराइच में 14.04 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ है। वहीं ददरौल में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 12.70 प्रतिशत मतदान (Voting) हुआ है।

इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ी संख्या में लोगों से मतदान (Voting) करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज चौथे चरण का मतदान (Voting) है। आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी। इसलिए बड़ी संख्या में बाहर निकलकर वोट डालिए।

बता दें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान (Voting) है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग है। इसी तरह तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, एमपी की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार व जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान (Voting) है।

Tag: #nextindiatimes #Voting #election

RELATED ARTICLE

close button