41.1 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग जारी, पोलिंग बूथों पर उमड़ी भीड़

हरियाणा। हरियाणा (Haryana) में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग (Voting) जारी है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान (Voting) हो रहा है। हरियाणा में 2 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान में हिस्सा ले रहे है। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इस बार हरियाणा (Haryana) में दिलचस्प मुकाबला है।

यह भी पढ़ें-Haryana Elections 2024: बागियों ने ही बढ़ाई टेंशन, मनाने में जुटी भाजपा

भाजपा सांसद नवीन जिंदल हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट (Voting) डालने के लिए घोड़े पर सवार होकर कुरूक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट अपना वोट डालने के लिए चरखी दादरी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा (Haryana) के लिए एक बहुत बड़ा त्योहार है और राज्य के लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं राज्य के लोगों से अपील कर रही हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें।

आपको बता दें हरियाणा (Haryana) में सत्ताधारी दल भाजपा राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मैदान में उतरेगी, वहीं कांग्रेस लंबे समय बाद राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद में है। आप, इनेलो-बसपा और जजपा-आसपा के उम्मीदवारों की भी किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो जाएगी। सुबह 9 बजे तक सभी 90 सीटों पर 9.53% मतदान दर्ज किया गया है।

हरियाणा (Haryana) में इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस बार कांग्रेस पार्टी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है। ध्यान देने वाली बात है कि मतदान से ठीक पहले गुरुवार यानी 03 अक्टूबर को बीजेपी के बड़े नेता अशोक तंवर कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो गए। 90 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी तैयारी पूरी कर ली थी।

Tag: #nextindiatimes #Haryana #Voting #election

RELATED ARTICLE

close button