डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) के साथ 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग (Voting) शाम 6 बजे तक चलेगी। 23 नवंबर को रिजल्ट (result) आएगा। पंजाब के गुरदासपुर जिले की डेरा बाबा नानक सीट की एक बूथ पर कांग्रेस-AAP समर्थकों में वोटिंग (Voting) को लेकर झड़प हुई है।
यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची हुई है। मामला अभी शांत है। उधर उत्तर प्रदेश में सपा ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी जिले की करहल (Karhal) विधानसभा सीट के एक बूथ से उनके एक समर्थक को पुलिस उठाकर ले गई है। सपा के बूथ एजेंट्स को धमकाया जा रहा है। कानपुर की सीसामऊ सीट पर चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया। मुस्लिम बहुल इलाकों के वोटरों का आरोप है कि प्रशासन लोगों को डरा रही है ताकि वह वोटिंग (Voting) करने न जा सकें।
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के मीरापुर ककरौली में वोटिंग (Voting) के दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया है। यहां सपा ने प्रशासन पर BJP उम्मीदवार के लिए काम करने का आरोप लगाया है। साथ ही सपा समर्थकों को वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव की वोटिंग (Voting) शुरु होने से पहले लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा ‘उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें।’
Tag: #nextindiatimes #Voting #Maharashtra