डेस्क। हरियाणा (Haryana) और जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मतगणना (Counting) शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा (Haryana) में मतगणना जारी रहने और रुझान आने के बीच मंगलवार सुबह से ही दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है। भूपेंद्र हुड्डा की अगुआई वाली कांग्रेस (Congress) हरियाणा में सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है।
यह भी पढ़ें-Haryana Elections 2024: बागियों ने ही बढ़ाई टेंशन, मनाने में जुटी भाजपा
एग्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इंडिया ब्लॉक के अच्छे प्रदर्शन की भविष्यवाणी की गई थी और शुरुआती रुझान हरियाणा (Haryana) और जम्मू-कश्मीर में इंडिया ब्लॉक के लिए भी यही संकेत दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में शुरुआती बढ़त (डाक मतों की गिनती) से पता चलता है कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (Congress-NC) गठबंधन ने कड़ी टक्कर वाले मुकाबले में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।
सुबह 9 बजे कांग्रेस-एनसी (Congress-NC) 29 सीटों पर और भाजपा 20 सीटों पर आगे चल रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी छह सीटों पर आगे चल रही थी और तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे थे। चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा में बीजेपी कांग्रेस (Congress) से 7 सीटों से आगे चल रही है और हरियाणा (Haryana) में बीजेपी आगे रुझानों में बहुमत से महज 5 सीटें दूर है। लाडवा विधानसभा सीट से सीएम नायब सैनी आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के मेवा सिंह 732 वोटों से पीछे हैं।
गढ़ी सांपला विधानसभा सीट से भूपेंद्र हुड्डा 11099 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, मंजू हुड्डा दूसरे नंबर पर हैं। जम्मू कश्मीर में गांदरबल से नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) आगे चल रहे हैं। रामनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सुनील भारद्वाज फिर आगे हो गए हैं। उधमपुर ईस्ट सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार पवन खजूरिया 1816 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा सीट पर 7 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #Haryana #Congress #election